
RRB Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी और राहतभरी अपडेट जारी की है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही RRB ने ऑफिशियल मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है ताकि स्टूडेंट्स घर बैठे असली जैसी प्रैक्टिस कर सकें। जिन कैंडिडेट्स को अभी तक CBT फॉर्मेट की पूरी समझ नहीं है, उनके लिए यह लिंक बेहद मददगार साबित होने वाला है। सिर्फ मॉक टेस्ट ही नहीं, बल्कि रेलवे ने एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट की एडवांस जानकारी यानी City Intimation Slip भी जारी कर दी है। इससे कैंडिडेट समय रहते अपनी यात्रा और तैयारी दोनों प्लान कर पाएंगे। RRB ने यह अपडेट कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर भी भेजना शुरू कर दिया है ताकि कोई भी महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन मिस न हो। मॉक टेस्ट लिंक नीचे देखें-
RRB द्वारा जारी यह मॉक टेस्ट बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है जैसे असली ऑनलाइन CBT एग्जाम होता है। इस लिंक से कैंडिडेट्स को कई तरह से फायदा मिलेगा। जैसे- स्क्रीन पर सवाल कैसे दिखेंगे। सेक्शन के बीच कैसे मूव करना है। टाइम मैनेजमेंट कैसे करना है। आंसर सबमिट करने का प्रोसेस कैसा होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जितनी बार मॉक टेस्ट देंगे, असली परीक्षा में उतना ही कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और परफॉर्मेंस बेहतर होगा।
कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर जारी लिंक के जरिए एग्जाम सिटी और डेट देख सकते हैं। SC, ST उम्मीदवार जल्द ही इसी लिंक से अपनी फ्री ट्रैवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- IBPS Advisory 2025: अब 5 लेयर की जांच से पहचाने जाएंगे फर्जी स्कोर, बिना चेतावनी रद्द होगा रिजल्ट
RRB Group D Exam 2025 City Intimation Slip Download Link
RRB Group D Exam 2025 Date Revised Schedule Link
ये भी पढ़ें- RRC NR Apprentice Recruitment 2025: 4116 वैकेंसी, 10वीं + ITI वाले इस दिन से करें आवेदन