दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम देकर टेंशन में बेटी, राजकुमारी को खुश करने पिता ने दिया सरप्राइज

Published : Nov 20, 2025, 03:32 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

दक्षिण कोरिया में CSAT परीक्षा से निराश बेटी को पिता ने प्रेरक संदेश और 5,000,000 वॉन भेजकर सहारा दिया। उनकी इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई और यह वायरल हो गई।

दक्षिण कोरिया का कॉलेज स्कोलास्टिक एबिलिटी टेस्ट (CSAT) दुनिया के सबसे मुश्किल स्टैंडर्ड टेस्ट में से एक माना जाता है। इस साल नवंबर की शुरुआत में हुए इस एग्जाम में 5,50,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12 घंटे तक चलने वाले इस एग्जाम को देने में स्टूडेंट्स अक्सर परेशान हो जाते हैं। इस छात्रा के साथ भी ऐसा ही हुआ, लेकिन उसके पिता ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उसकी अब कोरिया में खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने अपनी बेटी को एक मैसेज भेजा और उसे प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी रकम भी तोहफे में दी।

स्थानीय प्रकाशन 'द चोसुन डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए पोस्ट शेयर किया, 'मैं परीक्षा को लेकर बहुत परेशान थी। तब मेरे पिता का भेजा हुआ यह मैसेज देखिए।' पिता ने लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी, खराब नतीजों को देखकर निराश मत होना। मैं तुम्हारे और तुम्हारी बहन के लिए ही मेहनत करता हूं और मैं अभी भी मजबूत हूं। मैं अपनी दोनों राजकुमारियों को आराम से जीने के लिए सब कुछ दे सकता हूं, इसलिए पापा पर भरोसा करके आगे बढ़ो। अगर तुम्हें दोबारा CSAT देना है, तो दो। घूमना-फिरना है, कॉलेज छोड़ना है, या जो कुछ भी तुम चाहती हो, वो करो - सब कुछ सही है।'

इसके साथ ही, उन्होंने बेटी को प्रोत्साहित करने के लिए 5,000,000 कोरियाई वॉन भी भेजे, जो भारतीय रुपये में लगभग 3 लाख होते हैं। जैसे ही लड़की की यह पोस्ट वायरल हुई, लोग कहने लगे कि ऐसा पिता हर कोई चाहता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं