
दक्षिण कोरिया का कॉलेज स्कोलास्टिक एबिलिटी टेस्ट (CSAT) दुनिया के सबसे मुश्किल स्टैंडर्ड टेस्ट में से एक माना जाता है। इस साल नवंबर की शुरुआत में हुए इस एग्जाम में 5,50,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12 घंटे तक चलने वाले इस एग्जाम को देने में स्टूडेंट्स अक्सर परेशान हो जाते हैं। इस छात्रा के साथ भी ऐसा ही हुआ, लेकिन उसके पिता ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उसकी अब कोरिया में खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने अपनी बेटी को एक मैसेज भेजा और उसे प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी रकम भी तोहफे में दी।
स्थानीय प्रकाशन 'द चोसुन डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए पोस्ट शेयर किया, 'मैं परीक्षा को लेकर बहुत परेशान थी। तब मेरे पिता का भेजा हुआ यह मैसेज देखिए।' पिता ने लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी, खराब नतीजों को देखकर निराश मत होना। मैं तुम्हारे और तुम्हारी बहन के लिए ही मेहनत करता हूं और मैं अभी भी मजबूत हूं। मैं अपनी दोनों राजकुमारियों को आराम से जीने के लिए सब कुछ दे सकता हूं, इसलिए पापा पर भरोसा करके आगे बढ़ो। अगर तुम्हें दोबारा CSAT देना है, तो दो। घूमना-फिरना है, कॉलेज छोड़ना है, या जो कुछ भी तुम चाहती हो, वो करो - सब कुछ सही है।'
इसके साथ ही, उन्होंने बेटी को प्रोत्साहित करने के लिए 5,000,000 कोरियाई वॉन भी भेजे, जो भारतीय रुपये में लगभग 3 लाख होते हैं। जैसे ही लड़की की यह पोस्ट वायरल हुई, लोग कहने लगे कि ऐसा पिता हर कोई चाहता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi