RRB JE 2024 Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जूनियर इंजीनियर्स (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटलर्जीकल असिस्टेंट (CMA), कैमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च), मेटलर्जीकल सुपरवाइजर (रिसर्च) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट आरआरबी जेई 2024 के लिए अपने फॉर्म rrbapply.gov.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त है।
RRB JE 2024 Direct link to apply
आरआरबी जेई 2024: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय रेलवे में 7,951 रिक्तियों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की बहाली की जायेगी। इनमें से 17 रिक्तियां आरआरबी गोरखपुर के तहत कैमिकल सुपरवाइजर / रिसर्च एंड और मेटलर्जीकल सुपरवाइजर / रिसर्च पदों के लिए हैं। शेष 7,934 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जीकल असिस्टेंट पदों के लिए हैं। शेड्यूल के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन और एडिट फीस के भुगतान के लिए विंडो 30 अगस्त से 8 सितंबर तक खुलेगी।
आरआरबी जेई 2024: एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18-36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक आरआरबी के लिए आवेदन करने की अनुमति है और उन्हें केवल एक ही जेनरल एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। भले ही वे कई पदों के लिए ऑप्शन चुन रहे हों। पोस्ट वाइज पात्रता मानदंड के बारे में अधिक जानने के लिए, नोटिफिकेशन चेक करें।
आरआरबी जेई 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का चयन दो चरणों वाले कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट (एमई) किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।
आरआरबी जेई 2024: आवेदन शुल्क
आरआरबी जेई 2024 आवेदन शुल्क एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) उम्मीदवारों के लिए ₹250 और अन्य सभी के लिए ₹500 है। शुल्क का एक हिस्सा, बैंक शुल्क की कटौती के बाद, पहली सीबीटी में उपस्थित होने पर वापस कर दिया जाएगा। फीस पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।
RRB JE Recruitment 2024: सैलरी
जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस), और केमिकल एंड मेटलर्जीकल असिस्टेंट (सीएमए): लेवल 6 (आरएसआरपी 7वीं सीपीसी वेतन मैट्रिक्स) ₹35,400/- के प्रारंभिक वेतन के साथ, साथ ही उस समय स्वीकार्य अन्य भत्ते।
कैमिकल सुपरवाइजर / रिसर्च एंड और मेटलर्जीकल सुपरवाइजर / रिसर्च: लेवल 7 (आरएसआरपी 7वां सीपीसी वेतन मैट्रिक्स) ₹ 44,900/- के प्रारंभिक वेतन के साथ, साथ ही उस समय स्वीकार्य अन्य भत्ते।
ये भी पढ़ें
RRB JE Recruitment 2024: 7951 पदों के लिए आवेदन 30 जुलाई से, सैलरी मिलेगी शानदार
CUET UG Counselling 2024: डीयू, जेएनयू, बीएचयू काउंसलिंग डेट, कट-ऑफ, डॉक्यूमेंट