कब आएगा रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2025? अगस्त या सितंबर यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Published : Aug 29, 2025, 01:33 PM IST
RRB NTPC CBT 1 Results 2025 date

सार

RRB NTPC Graduate Level Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही CBT 1 ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट जारी करेगा। घोषित होने के बाद कैंडिडेट अपने रीजनल RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। जानिए रेलवे CBT 1 रिजल्ट अगस्त या सितंबर कब आयेगा?

RRB NTPC CBT 1 Results 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक RRB NTPC CBT 1 (Graduate Level) 2025 के रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं। सभी जानना चहाते हैं कि आखिर रिजल्ट कब जारी होगा। बता दें कि बोर्ड ने नतीजे जारी करने की डेट को लेकर भीह अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है। ऐसे में उम्मीदवार लगातार ऑफिशियल वेबसाइट और मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर बनाए हुए हैं।

RRB NTPC CBT 1 रिजल्ट डेट पर क्या अपडेट है?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 इस महीने जारी नहीं होगा। संभावना है कि रिजल्ट सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में घोषित किए जाएं। हालांकि, अब तक रेलवे बोर्ड की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि 26 अगस्त 2025 को अधिकारियों की एक अहम बैठक भी इसी विषय पर हुई थी, जिसमें रिजल्ट को लेकर चर्चा की गई थी।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 ग्रेजुएट लेवल एग्जाम से जुड़े इंपोर्टेंट डेट्स और डिटेल्स

  • इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे 8113 ग्रेजुएट लेवल पोस्ट्स पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।
  • CBT 1 एग्जाम 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित हुआ था।
  • परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे, हर सवाल 1 नंबर का था।
  • निगेटिव मार्किंग भी लागू है, गलत जवाब पर 1/3 नंबर काटे जाते हैं।
  • बोर्ड ने 1 जुलाई 2025 को आंसर की जारी की थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख 6 जुलाई थी।

कितनी पोस्ट्स पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए कई अहम पद भरे जाएंगे, जिनमें शामिल हैं-

  • 1736 पद- चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर
  • 994 पद- स्टेशन मास्टर
  • 3144 पद- गुड्स ट्रेन मैनेजर
  • 1507 पद- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट
  • 732 पद- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट

ये भी पढ़ें- UCIL Bharti 2025: मैनेजमेंट और डिप्लोमा ट्रेनी के लिए बंपर वैकेंसी, 40,000 रुपए तक सैलरी

RRB NTPC CBT 1 रिजल्ट जारी होने के बाद कहां-कैसे चेक करें?

जब रिजल्ट घोषित होगा, तब उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर कसते हैं-

  • सबसे पहले अपने क्षेत्रीय RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर RRB NTPC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
  • अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
  • रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड और कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा। इसके बाद आगे की चयन प्रक्रिया शुरू होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पक्की और लेटेस्ट जानकारी के लिए केवल RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें और समय-समय पर चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025: 10वीं पास कैंडिडेट करें अप्लाई, लास्ट डेट 24 सितंबर

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद