
RRB NTPC UG Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा में शामिल लाखों युवाओं के रिजल्ट का इंतजार अभी जारी है। अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Non-Technical Popular Categories (Under Graduate) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी नहीं किया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे घोषित होने के बाद अपना रोलनंबर या स्कोरकार्ड अपने रीजनल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इस साल RRB NTPC UG परीक्षा कई चरणों में आयोजित की गई थी। देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा 7, 8, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 28, 29 अगस्त और 1, 2, 3, 4, 8, 9 सितंबर 2025 को हुई थी। इसके बाद 15 सितंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 20 सितंबर 2025 तक खुला था।
इस भर्ती के जरिए देशभर में 3445 पदों को भरा जाएगा। इनमें शामिल हैं-
ये भी पढ़ें- UPSC NDA NA 2 Result 2025 घोषित, जानें अगला कदम और SSB इंटरव्यू प्रोसेस
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवार इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं-
रिजल्ट केवल रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मान्य होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया जैसे केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या अगले स्टेप्स के लिए समय पर तैयारी करनी होगी। इस भर्ती में क्वालिफाई करना लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है। इसलिए रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों को अपने अगले स्टेप्स पर पूरा ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- RRB ALP Result 2025 Out: यहां चेक करें CBAT स्कोर, जानिए कब होंगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन-मेडिकल टेस्ट