RRB RPF एसआई, कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन निकली फर्जी, PIB फैक्ट चेक का अलर्ट, जानें पूरा मामला

Published : Feb 27, 2024, 11:36 AM ISTUpdated : Feb 27, 2024, 11:37 AM IST
RRB RPF recruitment notice for SI Constable vacancies is fake

सार

RRB RPF Recruitment 2024: प्रेस सूचना ब्यूरो ने पुष्टि की है कि विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित की जा रही एसआई, कांस्टेबल रिक्तियों के लिए आरआरबी आरपीएफ भर्ती नोटिफिकेशन फर्जी है।

RRB RPF Recruitment 2024: प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने यह साफ कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) और कांस्टेबल रिक्तियों के लिए किसी भी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है और इस बात की पुष्टि की है कि विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही आरआरबी आरपीएफ भर्ती नोटिफिकेशन फर्जी है।

पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से क्या कहा गया?

पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल में उप-निरीक्षक और कांस्टेबल की भर्ती के संबंध में रेल मंत्रालय के नाम पर जारी एक #फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है... @RailMinIndia द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है...इसमें कभी भी अपनी पर्सनल/फाइनेंशियल इंफॉर्मेंशन शेयर न करें। पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी गई है।

 

 

फर्जी नोटिस का दावा

फर्जी नोटिस में दावा किया गया है कि आरआरबी आरपीएफ में 4660 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें 452 सब इंस्पेक्टर और 4208 कांस्टेबल की भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो 15 अप्रैल से 14 मई तक ओपन होगी।

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार रहें सतर्क

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को आगाह किया जाता है कि वे सोशल मीडिया पर शेयर की गई किसी भी भ्रामक और झूठी जानकारी के जाल में न फंसे। उन्हें हमेशा परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था/भर्ती संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही वैरिफाइन करना चाहिए।

21 भर्ती बोर्ड, वेबसाइट लिंक

भारतीय रेलवे के मामले में, 21 भर्ती बोर्ड हैं। जिसमें अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद , सिलीगुड़ी और त्रिवेन्द्रम। इन वेबसाइटों पर सूचनाएं, एग्जाम रिजल्ट और अन्य सभी जानकारी शेयर की जाएंगी। इस तक पहुंचने के लिए दिए गए ऑफिशियल लिंक RRBs websites list का उपयोग करें।

ये भी पढ़ें

एक तरफ $4 मिलियन, एक तरफ बाल्टी, रितेश अग्रवाल के OYO की शुरुआती कहानी

पंकज उधास को मिला था पद्मश्री अवार्ड,जानिए क्या करती हैं दोनों बेटियां

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sarkari Naukri Update: चार राज्यों में निकली 6410 सरकारी नौकरियां, सैलरी 92 हजार तक
उस्मान हादी ने कहां से की थी पढ़ाई? जानिए फैमिली में कौन-कौन है...