
RSOS 10th 12th Result 2025 Out: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल RSOS की 10वीं या 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, वे अब अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इस बार RSOS 10th 12th परीक्षा में कुल 1,03,004 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 10वीं कक्षा के 53,501 और 12वीं कक्षा के 49,503 विद्यार्थी थे। परीक्षाएं मुख्य रूप से 21 अप्रैल से 16 मई 2025 तक हुईं, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में हालात को देखते हुए कुछ जिलों में एग्जाम 28 मई से 30 मई 2025 के बीच कराए गए।
आरएसओएस राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं में जयपुर की हीना ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 449 नंबर (89.8%) हासिल किए हैं। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं में चुरु की रुखसाना बानो स्टेट टॉपर बनीं हैं। उन्होंने 500 में से 443 नंबर यानी 88.6% मार्क्स हासिल किए हैं।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि 10वीं के 46.1% छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 47.7% और लड़कों का 43.1% रहा है। वहीं 12वीं में 49.1% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 49.4% और लड़कों का रिजल्ट 48.7% रहा।
RSOS 10th 12th Result 2025 Direct link
जिन छात्रों को अपने नंबरों पर शक है या जो फेल हो गए हैं, वे 15 दिन के अंदर रीवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ₹200 प्रति विषय का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर उसे आवेदन फॉर्म के साथ भेजना होगा। रीवेल्यूएशन का रिजल्ट 45 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।