Sainik School Admission 2024: एआईएस काउंसलिंग फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 31 मार्च, सीट अलॉटमेंट 6 अप्रैल को

Published : Mar 27, 2024, 04:40 PM IST
Sainik School Admission 2024

सार

Sainik School Admission 2024: सैनिक स्कूल एडमिशन प्रक्रिया के तहत एंट्रेंस एग्जाम उतीर्ण छात्रों को AISSEE काउंसलिंग फॉर्म 31 मार्च 2024 रात 11:55 बजे तक जमा करना होगा। आगे चेक करें सैनिक स्कूल एडमिशन प्रोसेस से संबंधित इंपोर्टेंट डेट्स और डिटेल्स।

Sainik School Admission 2024: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश काउंसलिंग (एआईएसएल) ने सैनिक स्कूल प्रवेश काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑप्शन फॉर्म स्वीकार करना शुरू कर दिया है। जो छात्र एआईएस 2024 उतीर्ण कर चुके हैं और कक्षा 6 और 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अपनी च्वाइस ऑफिशियल वेबसाइट, pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling के माध्यम से जमा करनी होगी।

31 मार्च तक जमा कर सकते हैं एआईएस काउंसलिंग फॉर्म

एआईएस काउंसलिंग फॉर्म 31 मार्च 2024 रात 11:55 बजे तक जमा करना होगा।AISSAC 2024 के माध्यम से प्राप्त सैनिक स्कूल एडमिशन प्रोविजन है, और इसे तब तक फाइनल नहीं माना जाएगा जब तक कि संबंधित स्कूल में छात्रों का मेडिकल और फिजिकल वेरिफिकेशन समाप्त नहीं हो जाता।

सैनिक स्कूल एडमिशन काउंसलिंग प्रोग्राम इंपोर्टेंट डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू है।
  • रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च रात 11.55 बजे तक है।
  • सीट अलॉटमेंट 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे होगा।
  • अलॉट स्कूल की स्वीकृत करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे तक है।
  • 15 अप्रैल को सुबह 8 बजे से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
  • डॉक्यूमेंट और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल है।

एडमिशन कंफर्म होने पर ही लें अपने स्कूल से टीसी

एडमिशन प्रोसेस के दौरान, छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे। अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, माता-पिता को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की पुष्टि होने के बाद ही मूल स्कूल से स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) के लिए आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें

UP Board 10th, 12th Result 2024 Date And Time: यूपीएमएसपी क्लास 10, 12 रिजल्ट जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

आईआईटी कानपुर ने ऑफर किये नये ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, 31 मार्च तक करें आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

उस्मान हादी ने कहां से की थी पढ़ाई? जानिए फैमिली में कौन-कौन है...
मोदी ने X पर भी बना दिया रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 सबसे लाइक वाले ट्वीट में 8 PM Modi के...