AISSEE 2026: सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन का मौका, ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक

Published : Oct 11, 2025, 06:10 PM IST
Sainik School Admission 2026

सार

AISSEE 2026 Registration: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 एडमिशन 2026 आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2025 तक है। जानें योग्यता, फीस, स्कॉलरशिप और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Sainik School Admission 2026: अगर आपका सपना अपने बच्चे को सैनिक स्कूल (Sainik School) में पढ़ाई कराने का है, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। National Testing Agency (NTA) ने AISSEE 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के जरिए देशभर के सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन लिया जा सकता है। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है और उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है।

AISSEE 2026 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

  • क्लास 6 के लिए: जन्म तारीख 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होनी चाहिए।
  • क्लास 9 के लिए: जन्म तारीख 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने अपनी पिछली कक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो।
  • चयन प्रक्रिया में एंट्रेंस एग्जाम और मेडिकल टेस्ट भी शामिल हैं।
  • केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो ऊपर बताए गए क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड: 96,000 से ज्यादा छात्र CBSE और ICSE से BSEB में हुए शिफ्ट, 4 कारण जिससे बढ़ा क्रेज 

सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले NTA की वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'AISSEE 2026 Registration' लिंक पर क्लिक करें।
  • नए उम्मीदवार 'New Registration' पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें, जैसे- नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि।
  • स्कैन की हुई पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • जानकारी वेरिफाई करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर सेव कर लें।

कितनी है Sainik School की फीस और स्कॉलरशिप के मौके?

  • सालाना फीस लगभग 1.25 लाख रुपए से 1.75 लाख रुपए के बीच होती है।
  • फीस में ट्यूशन, होस्टल, यूनिफॉर्म, किताबें और खाना शामिल है।
  • सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, SC, ST और डिफेंस परिवार के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप भी देती है।

सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे क्या बनते हैं?

सैनिक स्कूल का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा की भावना पैदा करना है। यहां पढ़ाई करने वाले छात्र आगे चलकर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) और अन्य सिविल सर्विसेज में शामिल होते हैं। बहुत से छात्र आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में ऑफिसर बनकर देश की सेवा करते हैं।

ये भी पढ़ें- Viksit Bharat Buildathon 2025 में भाग लेने का आखिरी मौका, रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर तक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?