12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है। 18 साल से लेकर 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 2,800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां EPFO में की जाएंगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कुल 2,859 पदों पर वैकेंसी (EPFO Recruitment 2023) निकाली है। सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2,674 और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च, 2023 से शुरू होगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल, 2023 तक है।
कौन कर सकता है अप्लाई
EPFO की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के साथ इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होना चाहिए। वहीं, स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास के साथ 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन और अन्य टाइपिंग योग्यता रखते हों।
उम्मीदवार की आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए। सरकार के नियम के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड रिटेन एग्जाम और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के बाद होगा। स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट की जगह स्टेनो स्किल टेस्ट आयोजित होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवार को 29,200 रुपए से लेकर 92,300 रुपए तक सैलरी मिलेगी। वहीं, स्टेनोग्राफर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
Teachers की 7,471 वैकेंसी : इन डेट्स पर होगा Exam, यहां देखें फुल शेड्यूल
खुशखबरी ! अब 31,902 पदों पर होगी नियुक्ति, यहां देखें HSSC रिवाइज्ड वैकेंसी चार्ट