
Bank of Baroda Manager Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं, तो ये मौका हाथ से न जाने दें। BOB की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2025 है। जानिए इस वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें, एप्लीकेशन फीस, उम्र सीमा, एग्जाम पैटर्न और सेलेक्शन प्रोसेस क्या है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस वैकेंसी के जरिए कुल 41 पदों को भरा जाएगा। पोस्ट डिटेल नीचे देखें-
BOB की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिर ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे, जिनके लिए 225 अंक निर्धारित हैं। पेपर हल करने के लिए कुल समय 150 मिनट मिलेगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के पहले तीन सेक्शन केवल क्वालिफाइंग होंगे। इनके मार्क्स मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे। पास होने के लिए जनरल, EWS कैंडिडेट को हर सेक्शन में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और SC, ST, आरक्षित वर्गों के लिए 35 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे।
ये भी पढ़ें- Career in Indian Army: रेगुलर आर्मी और टेरिटोरियल आर्मी में क्या फर्क है? काम के तरीके में कितना अंतर
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कैटेगरी वाइज अलग-अलग एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जिसमें जनरल, EWS, OBC उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपए है। जबकि SC, ST, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के कई फायदे हैं। सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट को बैंकिंग सेक्टर में शानदार करियर ग्रोथ मिलता है। सरकारी नौकरी की सुरक्षा और सुविधाएं मिलती हैं। डिजिटल और साइबर सेक्टर में प्रोफेशनल काम करने का मौका मिलता है। अधिक जानकारी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Agniveer Result 2025 Date: कब आयेगा अग्निवीर CEE रिजल्ट, कैसे चेक करें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi