Bihar Police Bharti 2023 : बिहार पुलिस में पानी है नौकरी तो कस लीजिए कमर, होने जा रही 75,000 पदों पर सीधी भर्ती

सीधी नियुक्ति होने वाले पदों में 23 हजार 653 दारोगा के पद हैं। वहीं, 35 हजार 774 कॉन्स्टेबल और 8 हजार 927 ड्राइवर सिपाही के पद शामिल हैं। इसके अलावा 6 डीएसपी के नए पद भी स्वीकृत हुए हैं।

करियर डेस्क : बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्दी ही 75 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 75 हजार 543 नए पदों में से 68 हजार 360 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। वहीं, बाकी के 7 हजार 183 पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे। इसी साल जून में कई चरण में ये भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जा सकती हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी है कि जिन पदों पर सीधी भर्ती होगी, उनमें डीएसपी, दारोगा, कॉन्स्टेबल और ड्राइवर पद हैं।

बिहार पुलिस में वैकेंसी डिटेल्स

Latest Videos

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार, सीधी नियुक्ति होने वाले पदों में 23 हजार 653 दारोगा के पद हैं। वहीं, 35 हजार 774 कॉन्स्टेबल और 8 हजार 927 ड्राइवर सिपाही के पद शामिल हैं। इसके अलावा 6 डीएसपी के नए पद भी स्वीकृत हुए हैं। इन पदों पर भी सीधी नियुक्ति होगी। पुलिस फोर्स में जो भर्ती की जाएगी, उनमें नई नियुक्तियों में 27 हजार 96 पद इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के की तरफ से संचालित डायल 112 सेवा के पद हैं। पहले फेज में डायल 112 में 7 हजार 808 पद और दूसरे फेज में 19 हजार 288 पद स्वीकृत हुए हैं।

कब तक शुरू होगी भर्ती

एडीजी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के स्तर से अभी रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही संबंधित चयन पर्षद और आयोग को जानकारी भेजी जाएगी। इसके बाद नोटिफिकेशन निकालकर चयन पर्षद और आयोग परीक्षा लेगा। बता दें कि वर्तमान में बिहार पुलिस में कुल एक लाख 6 हजार 916 बल कार्यरत हैं। राज्य की एक लाख जनसंख्या पर पुलिस के 183.65 पद हैं। वहीं, एक लाख जनसंख्या पर कार्यरत बलों की बात करें तो यह बढ़कर 86.12 हो गई है।

इसे भी पढ़ें

Indian Army, Airforce, Navy में कितने पद खाली? यहां देखें पूरा आंकड़ा...

 

2800 से ज्यादा सरकारी नौकरी : 12वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई, 90,000 हजार तक मिलेगी सैलरी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर