30 हजार पोस्ट, शानदार सैलरी...भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती, देखें डिटेल्स

इंडिया पोस्ट में भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Contributor Asianet | Published : Aug 4, 2023 4:54 AM IST / Updated: Aug 04 2023, 10:28 AM IST

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक (India Post) सुनहरा मौका लेकर आया है। India Post ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। शुक्रवार 4 अगस्त 2023 से इन पदों पर आवदेन (India Post GDS Recruitment 2023) शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

India Post GDS 2023 : कुल वैकेंसी

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 30,041 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवदेन भरने के बाद उम्मीदवार 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 : उम्र सीमा

ऐसे उम्मीदवार जो जीडीएस पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, नोटिफिकेशन के अनुसार, उनकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

India Post GDS Bharti 2023 : शैक्षिक योग्यता

भारतीय पोस्ट में जीडीएस के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और इंग्लिश में 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर कम से कम स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए।

India Post GDS Bharti 2023 : एप्लीकेशन फीस

इंडिया पोस्ट में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला, ट्रांस-महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट मिली है।

ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस के लिए आवेदन प्रॉसेस

इसे भी पढ़ें

ये हैं भारत की 20 फर्जी यूनिवर्सिटीज, गलती से ना करवाना यहां एडमिशन

 

Share this article
click me!