कैसे काम करता है ED, जानें किस तरह प्रवर्तन निदेशालय में मिलती है जॉब

Published : Aug 02, 2023, 10:54 AM IST
Ed

सार

बिजनेसमैन पवन मुंजाल पर कार्रवाई के बाद एक बार फिर ED अपने काम को लेकर चर्चा में आ गया है। ED के जोरदार काम करने के तरीकों से युवा काफी प्रभावित हैं। इसमें जॉब के बारें में जानकारी पाना चाहते हैं।

करियर डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के घर मंगलवार को ED का छापा पड़ा है। राजस्‍व खुफिया न‍िदेशालय (DRI) से जानकारी लेने के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की। बता दें कि DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी को अघोषित विदेशी मुद्रा के एक केस में पकड़ा था। अपनी इस कार्रवाई की वजह से एक बार फिर ED अपने काम को लेकर चर्चा में आ गया है। ED के जोरदार काम करने के तरीकों से युवा काफी प्रभावित हैं। स्टूडेंट्स के मन में सवाल आता है कि आखिर ईडी में जॉब कैसे मिलती है, ईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है। आज हम आपके इसी सवालों का जवाब लेकर आए हैं...

ED का काम क्या होता है

डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट यानी ED देश-विदेश से जुड़ी संपत्ति के मामले की जांच करती है। ईडी में काम करने वाले अधिकारियों का सेलेक्शन IAS, IPS जैसे रैंक से होती है। भारत में ED काफी प्रभावी और पावरफुल संस्था मानी जाती है।

ED में जॉब कैसे मिलती है

Enforcement Directorate में ग्रुप A, B और C के पदों पर भर्तियां की जाती है। इनमें से कुछ पदों पर डेप्यूटेशन के आधार पर भी नियुक्तियां होती हैं और कुछ पोस्ट प्रमोशन और सिलेक्शन प्रॉसेस से भरे जाते हैं। ग्रुप ए के पोस्ट पर डेप्यूटेशन बेस पर भर्तियां की जाती है। इसमें स्पेशल डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे पद आते हैं। वहीं ग्रुप बी के कुछ पदों पर प्रमोशन या सीधे तौर पर भर्ती होती है। ग्रुप बी के असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर पद के एसएससी के जरिए सेलेक्शन होता है। वहीं, ग्रुप सी के पदों के लिए ED समय-समय पर भर्तियां निकालता है।

ED के पदों के लिए क्या योग्यता चाहिए

  • ईडी में सहायक प्रवर्तन अधिकारी बनने के लिए SSC CGL का एग्जाम निकालना होता है।
  • SSC CGL की परीक्षा में बैठने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 18 से 30 साल होनी चाहिए। कुछ विशेष पदों के लिए अधिकतम उम्र 27 साल होती है।

इसे भी पढ़ें

दो-दो बार UPSC क्रैक करने वाली खूबसूरत IFS अफसर की सक्सेस स्टोरी

 

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है