
DSSSB Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 714 पदों भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार अब DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हुई है और कैंडिडेट्स के पास 15 जनवरी 2026 तक आवेदन करने का मौका है। सरकारी नौकरी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशयिल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लेना चाहिए, ताकि सभी योग्यता और नियमों अच्छी तरह से समझ कर अप्लाई कर सकें। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और ऑफिशियल नोटिफिकेशन आगे दिया गया है। जानें इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें, जरूरी योग्यता, फीस, सेलेक्शन प्रोसेस और कैटेगरी वाइज पोस्ट डिटेल।
इस भर्ती में कुल 714 पद हैं, जो विभिन्न कैटगरी में बंटे हैं। जिसमें-
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार ने मैट्रिक (कक्षा 10) या इसके समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष (07 नवंबर 2025 को अनुसार)।
आयु में छूट: अनुसूचित जाति, जनजाति, OBC या अन्य नियमों के अनुसार DSSSB के नियम लागू होंगे।
आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार को शुल्क से छूट दी गई है। फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि से किया जा सकता है।
DSSSB MTS 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों से होगा। जिसमें- लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।
DSSSB MTS 2025 Direct Link To Apply
DSSSB MTS 2025 Official Notification