10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: DSSSB MTS 2025 आवेदन शुरू, फीस-कैटेगरी वाइज वैकेंसी देखें

Published : Dec 17, 2025, 06:25 PM IST
DSSSB MTS recruitment 2025

सार

Sarkari Naukri 2025: DSSSB MTS 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जानें इस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता और आवेदन प्रक्रिया क्या है।

DSSSB Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 714 पदों भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार अब DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हुई है और कैंडिडेट्स के पास 15 जनवरी 2026 तक आवेदन करने का मौका है। सरकारी नौकरी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशयिल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लेना चाहिए, ताकि सभी योग्यता और नियमों अच्छी तरह से समझ कर अप्लाई कर सकें। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और ऑफिशियल नोटिफिकेशन आगे दिया गया है। जानें इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें, जरूरी योग्यता, फीस, सेलेक्शन प्रोसेस और कैटेगरी वाइज पोस्ट डिटेल।

DSSSB MTS Vacancies 2025: कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती में कुल 714 पद हैं, जो विभिन्न कैटगरी में बंटे हैं। जिसमें-

  • जनरल कैटेगरी- 302 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 77 पद
  • ओबीसी- 212 पद
  • अनुसूचित जाति (SC)- 70 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST)- 53 पद
  • कुल- 714

DSSSB MTS भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

एजुकेशन क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार ने मैट्रिक (कक्षा 10) या इसके समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष (07 नवंबर 2025 को अनुसार)।

आयु में छूट: अनुसूचित जाति, जनजाति, OBC या अन्य नियमों के अनुसार DSSSB के नियम लागू होंगे।

एप्लीकेशन फीस कितनी लगेगी?

आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार को शुल्क से छूट दी गई है। फीस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि से किया जा सकता है।

DSSSB MTS Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

DSSSB MTS 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों से होगा। जिसमें- लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

DSSSB MTS Online Application: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और MTS 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और पर्सनल व एजुकेशनल डिटेल भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • यदि फीस लागू हो तो ऑनलाइन पेमेंट करें और फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

DSSSB MTS 2025 Direct Link To Apply

DSSSB MTS 2025 Official Notification

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sick Leave और कैजुअल लीव खत्म! टेक कंपनी की नई पॉलिसी Reddit पर वायरल
CLAT 2026 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू: यहां देखें UG-PG एडमिशन की पूरी टाइमलाइन