SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब आयेगा? जानिए 6589 पदों की भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

Published : Nov 04, 2025, 02:36 PM IST
sbi clerk prelims result 2025

सार

SBI Clerk Prelims Result 2025 जल्द जारी होने वाला है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए तरीका और एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम का पैटर्न।

SBI Clerk Prelims Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल कैंडिडेट बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि SBI जल्द ही क्लर्क (Junior Associate) प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। आमतौर पर बैंक परीक्षा के 2 से 6 हफ्तों के भीतर रिजल्ट घोषित करता है। इस बार भी रिजल्ट इसी अवधि में SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किए जाने की संभावना है।

SBI क्लर्क परीक्षा 2025: कितनी वैकेंसी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर में कुल 6,589 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर PDF लिस्ट में खोजने होंगे, ताकि वे जान सकें कि वे मेन परीक्षा के लिए चुने गए हैं या नहीं।

SBI Clerk Prelims Result 2025: कैसे चेक करें?

  • रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन में जाएं।
  • यहां SBI Clerk Recruitment Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट की PDF फाइल डाउनलोड करें।
  • PDF खोलकर Ctrl+F दबाएं और अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • भविष्य के लिए PDF का प्रिंटआउट निकाल लें।

SBI Clerk सेलेक्शन प्रोसेस में क्या-क्या है?

SBI क्लर्क भर्ती की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होती है-

  • एबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम
  • एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम
  • लैंग्वेज टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मेन परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- UPSC 2026 की तैयारी कर रहे हो? तो मिस मत करना ICC वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ये 5 जरूरी फैक्ट्स 

SBI Clerk Mains Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद, सफल उम्मीदवारों के लिए मेन परीक्षा इस भर्ती की दूसरी स्टेज है। परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए नीचे पढ़ें-

विषय   माध्यमप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
सामान्य, वित्तीय जागरूकता  अंग्रेजी, हिंदी, क्षेत्रीय भाषा505035 मिनट
जनरल इंग्लिश अंग्रेजी404035 मिनट
मात्रात्मक अभिरुचि (Quantitative Aptitude)  अंग्रेजी, हिंदी, क्षेत्रीय भाषा505045 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड अंग्रेजी, हिंदी, क्षेत्रीय भाषा506045 मिनट
कुल  190200 अंक2 घंटे 40 मिनट

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड में क्या-क्या रहेगा?

SBI Clerk Prelims Result 2025 के स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, श्रेणी, प्राप्तांक, कटऑफ और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें, ताकि किसी भी नए अपडेट या नोटिफिकेशन को मिस न करें।

ये भी पढ़ें- CTET 2026: टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, जानिए कैसे करें आवेदन

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद