SBI PO 2023 रजिस्ट्रेशन sbi.co.in पर शुरू, जानें आवेदन का तरीका, डायरेक्ट लिंक, डिटेल्स यहां चेक करें

Published : Sep 07, 2023, 10:21 AM IST
SBI PO 2023 Registration Direct link to apply

सार

SBI PO 2023 Registration: एसबीआई ने 2,000 रिक्तियों के साथ प्रोबेशनरी ऑफिसर (एसबीआई पीओ 2023) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। sbi.co.in/web/careers/ पर आवेदन करें। आवेदन करने का सही तरीका क्या है आगे पढ़ें।

SBI PO 2023 Registration: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO 2023) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार बैंक के करियर पोर्टल: sbi.co.in/web/careers/ पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस साल इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर की कुल 2,000 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी।

SBI PO 2023 Registration: आवेदन करने के लिए योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है। जो लोग अपनी स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंडरव्यू के लिए चुने जाने पर उन्हें 12 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले डिग्री प्राप्त करने का प्रमाण देना होगा। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

SBI PO 2023 Registration: आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

SBI PO 2023 Registration Direct link to apply

एसबीआई पीओ 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
  • अब, जॉइन एसबीआई और फिर करंट ओपनिंग्स पर जाएं।
  • ‘RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS’ पर क्लिक करें और फिर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें। यह आपको आईबीपीएस पोर्टल पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • नए रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • अब लॉग इन करें और आवेदन भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें

India Post GDS Result 2023 Out: ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

जी20 शिखर सम्मेलन 2023 कब और कहां है ? थीम, एजेंडा, इंपोर्टेंट फैक्ट्स

जानिए मुकेश अंबानी और रतन टाटा के इस भरोसेमंद इंजीनियर को , जो 2074 करोड़ रुपये की कंपनी के CEO और फाउंडर भी हैं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम