SBI PO Final Result 2023 declared: एसबीआई पीओ फाइनल रिजल्ट जारी, Direct Link से चेक करें

Published : Mar 19, 2024, 04:35 PM IST
BI PO Final Result 2023 direct link

सार

SBI PO Final Result 2023 declared: एसबीआई पीओ फाइनल रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

SBI PO Final Result 2023 declared: भारतीय स्टेट बैंक ने 19 मार्च, 2024 को एसबीआई पीओ फाइनल रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर प्रोबेशनरी ऑफिसर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू जनवरी 2024 के दौरान आयोजित किया गया था। बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में प्रोविजनली सेलेक्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं।

मुख्य परीक्षा में उतीर्ण छात्र इंटरव्यू राउंड में हुए थे शामिल

साइकोमेट्रिक टेस्ट संभवतः 16 जनवरी से आयोजित किया गया था और ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू (एलएचओ केंद्रों पर) 21 जनवरी से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। वे उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके थे, वे इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होने के पात्र थे।

SBI PO Final Result 2023 Direct link

एसबीआई पीओ फाइनल रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें

रिजल्ट चेक करने के लिएउम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • करियर लिंक पर क्लिक करें और फिर करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां एसबीआई पीओ 2023 फाइनल रिजल्ट लिंक उपलब्ध होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

5 दिसंबर 2023 को हुई थी मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा 5 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी और परिणाम 11 जनवरी, 2024 को घोषित किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती की जायेगी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

30 हजार से शुरु सागर दरयानी का बिजनेस कैसे बनी 2000 Cr की कंपनी, जानिए

जॉब छोड़ एंटरप्रेन्योरशिप में उतरी रिद्धिका जैन, खड़े कर दिये 4 बिजनेस

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई