
SECR Apprentice Bharti 2025: अगर आप रेलवे में काम करने का सपना देखते हैं और आपने 10वीं क्लास पास कर ली है, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने नागपुर डिवीजन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास की होना जरूरी है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का सर्टिफिकेट भी जरूरी है। उम्र की बात करें तो आवेदक की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए (15 अप्रैल 2025 तक की गणना मान्य होगी)। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी।
इस भर्ती में सबसे बड़ी खासियत ये है कि कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। और न ही कोई इंटरव्यू होगा। चयन पूरी तरह से 10वीं और ITI में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। यानि बिना किसी एग्जाम टेंशन के सिर्फ मार्क्स के बेसिस पर सीधा मौका है।