Southern Railway में अपरेंटिस की 2,438 वैकेंसी, 10th, 12th पास करें अप्लाई

Published : Jul 24, 2024, 10:08 AM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 10:33 AM IST
interstate railway job racket busted

सार

Southern Railway Recruitment 2024: दक्षिणी रेलवे की ओर से 2,438 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

Southern Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे कैंडिडेट के लिए अच्छी खबर है। दक्षिणी रेलवे ने 2,438 अपरेंटिस पदों पर भर्ती करने जा रहा है। रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई को शुरू हो चुका है और आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अगस्त है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Southern Railway Recruitment 2024: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

फ्रेशर्स के लिए: आवेदकों को कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

पूर्व आईटीआई के लिए: रिलेवेंट ट्रेड में आईटीआई डिग्री एनसीवीटी सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास

Southern Railway Recruitment 2024: एप्लीकेशन फीस

जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए- 100 रुपये

एससी, एसटी, शारीरिक रूप से विकलांग और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं भरनी है।

Southern Railway Recruitment 2024: एज लिमिट

न्यूनतम आयु: 15 वर्ष

अधिकतम आयु: 22-24 वर्ष

Southern Railway recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

दक्षिणी रेलवे भर्ती के लिए कैंडिडेट का सेलेक्शन उनके मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप किया जाना है उसमें आईटीआई मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Southern Railway recruitment 2024 direct link to apply

दक्षिणी रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sr. Indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • 'समाचार और अपडेट' - 'कार्मिक शाखा सूचना' - 'अपरेंटिस इंगेजमेंट 2021-22' पर जाएं
  • अपना रजिस्टेशन करें, पोस्ट चुनें और दिये गये फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें
  • कंफर्मेशन पेज एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।

Southern Railway Recruitment 2024:जोन वाइज वैकेंसी

  • सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप - पोदनूर, कोयंबटूर - फ्रेशर - 18
  • कैरिज और वैगन वर्क्स पेरंबूर - फ्रेशर- 47
  • रेलवे हॉस्पिटल, पेरंबूर मेडिकल - लेबोरेटरी टेक्नीशियन एमएलटी - फ्रेशर - 20
  • सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप- पोदनूर, कोयंबटूर - एक्स-आईटीआई - 52
  • तिरुवनंतपुरम डिवीजन -एक्स-आईटीआई - 145
  • सेलम डिवीजन- एक्स-आईटीआई - 222
  • पलक्कड़ डिवीजन-एक्स-आईटीआई - 285
  • कैरिज और वैगन वर्क्स पेरंबूर - एक्स-आईटीआई - 350
  • इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप / पेरम्बूर- एक्स-आईटीआई-130
  • लोको वर्क्स पेरम्बूर- एक्स-आईटीआई - 228
  • इंजीनियरिंग वर्कशॉप/अल्कोहल- एक्स-आईटीआई -48
  • चेन्नई डिवीजन/कार्मिक शाखा-एक्स-आईटीआई-24
  • चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / शराब - एक्स-आईटीआई - 65
  • चेन्नई इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/अवडी-एक्स-आईटीआई-65
  • चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / तांबरम- एक्स-आईटीआई - 55
  • चेन्नई इलेक्ट्रिकल डिवीजन / रोलिंग स्टॉक / रॉयपुरम- एक्स-आईटीआई - 30
  • चेन्नई डिवीजन मैकेनिकल डीजल- एक्स-आईटीआई-22
  • चेन्नई डिवीजन मैकेनिकल कैरिज एंड वैगन- एक्स-आईटीआई - 250
  • चेन्नई डिवीजन रेलवे अस्पताल पेरम्बूर- एक्स-आईटीआई - 3
  • सेंट्रल वर्कशॉप पोनमलाई-पूर्व-आईटीआई- 201
  • तिरुचिरापल्ली डिवीजन- पूर्व आईटीआई -94
  • मदुरै डिवीजन - पूर्व आईटीआई -84

आवेदन करने वाला कैंडिडेट इन क्षेत्रों का रहने वाला हो

तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के केवल दो जिले- एसपीएसआर नेल्लोर और चित्तूर, कर्नाटक का केवल एक जिला- दक्षिण कन्नड़।

ये भी पढ़ें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली 467 वैंकेसी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

5 गवर्नमेंट जॉब जिसके के लिए इस हफ्ते कर सकते हैं अप्लाई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब