SSC GD Results 2024: रिजल्ट जारी होने से पहले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, डबल हुई वैकेंसी, अब 46617 पदों पर भर्ती

Published : Jun 14, 2024, 08:32 AM ISTUpdated : Jun 14, 2024, 12:34 PM IST
ssc gd result 2024

सार

एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले, परीक्षा में शामिल कैंडिडेट के लिए बड़ी खबर सामने आई है। वैकेंसी की संख्या को रिवाइज्ड किया गया है जिसकी वजह से अब रिक्तियों की संख्या डबल हो गई है।

SSC GD Results 2024: एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है जो रहत पहुंचाने वाली है। रिक्तियों की संख्या अब लगभग दोगुनी हो गई है। एसएससी की ओर से जारी नई नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्तियों की संख्या 26,146 से रिवाइज्ड करके 46617 कर दी गई है। रिक्तियों की पूरी डिटेल नीचे चेक करें।

SSC GD 2024: रिवाइज्ड वैकेंसी की पूरी लिस्ट

बीएसएफ: 12076 रिक्तियां

सीआईएसएफ: 13632 रिक्तियां

सीआरपीएफ: 9410 रिक्तियां

एसएसबी: 1926 रिक्तियां

आईटीबीपी: 6287 रिक्तियां

एआर: 2990 रिक्तियां

एसएसएफ: 296 रिक्तियां

SSC GD Results 2024: फरवरी-मार्च में हुई थी भर्ती परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) पदों के लिए इस साल फरवरी-मार्च में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है और अब परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट अपना एसएससी जीडी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

SSC GD Results 2024: दो राउंड में आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि कांस्टेबल जीडी परीक्षा दो राउंड में आयोजित की गई थी। सबसे पहले, आयोग ने 20 फरवरी से 7 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की। परीक्षा के दौरान कुछ उम्मीदवारों ने टेक्निकल गड़बड़ी के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद इन कैंडिडेट्स के लिए 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

  • अब रिजल्ट पेज पर जाएं।
  • कांस्टेबल जीडी टैब पर जाएं।
  • कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2024 पीडीएफ ओपन करें।
  • रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्डकॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

अलख पांडे को जानिए, जिन्होंने NEET ग्रेस मार्क्स मामला कोर्ट में उठाया

मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्री कौन, देखें लिस्ट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?
कितने पढ़े-लिखे हैं बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना? टीवी स्टार बनने से पहले करते थे ये नौकरी