SSC MTS 2023: आयोग ने एसएससी एमटीएस हवलदार के लिए पहले से तय पदों की संख्या 11,409 से बढ़ाकर अब 12,523 कर दी है। बीते 18 जनवरी को एमटीएस हवलदार वैकेंसी के संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन के साथ जानकारी सार्वजनिक की गई थी।
करियर डेस्क। SSC MTS 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2023 के लिए खाली पदों की संख्या बढ़ा दी है। कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को खाली पदों की संख्या से जुड़ी सूचना शेयर करने का ऐलान किया है। इसमें आयोग ने एसएससी एमटीएस हवलदार के लिए पहले से तय पदों की संख्या 11,409 से बढ़ाकर अब 12,523 कर दी है। आयोग ने राज्य की ओर से दोनों आयु श्रेणियों यानी एज केटेगरी के लिए वैकेंसी बढ़ाने की घोषणा की है।
इससे पहले, बीते 18 जनवरी को एमटीएस हवलदार वैकेंसी के संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन के साथ जानकारी सार्वजनिक की गई थी। कर्मचारी चयन आयोग अप्रैल 2023 में एसएससी एमटीएस 2023 की परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार यहां एसएससी एमटीएस 2023 वैकेंसी डिटेल नोटिफिकेशन के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर एसएससी एमटीएस 2023 वैकेंसी डिटेल की जांच कर सकते हैं।
एसएससी एमटीएस 2023 वैकेंसी डिटले कैसे चेक करें
18 जनवरी को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
बता दें कर्मचारी चयन आयोग यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 18 जनवरी 2023 को एसएससी एमटीएस एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया था। मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 18 जनवरी को ही एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर शुरू हुई थी। टियर I एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 तक है। परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष में पास होना चाहिए।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें