SSC Phase IX 2021 additional result out: आयोग ने जारी किया रिजल्ट, शार्ट लिस्ट उम्मीदवार 3 मार्च तक जरूर पूरा कर लें ये काम

Published : Feb 10, 2023, 01:41 PM IST
Yogi government's announcement - there will be no UP board's 12th exam

सार

SSC Selection Post Phase IX 2021 additional result out: अगले फेज की जांच के लिए शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सभी सहायक दस्तावेजों की एक प्रति हार्ड कॉपी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से 3 मार्च तक क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करना होगा।

एजुकेशन डेस्क।  SSC Selection Post Phase IX 2021 additional result out: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग ने मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10), हायर सेकेंड्री यानी उच्च माध्यमिक (10+2) लेवल के पदों और ग्रेजुएट और उससे ऊपर के लेवल के लिए एसएससी फेज IX/2021 सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम का अतिरिक्त परिणाम यानी अडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि जिन अतिरिक्त उम्मीदवारों को अगले चरण यानी फेज की जांच के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है, उन्हें आवेदन पत्र के साथ सभी सहायक दस्तावेजों की एक प्रति हार्ड कॉपी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से 3 मार्च 2023 तक कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करना अनिवार्य होगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फेजवाइज नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

फेज-IX/2021 सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम (स्नातक और ऊपर के स्तर) अतिरिक्त परिणाम

फेज-IX/2021 सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम (उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर) अतिरिक्त परिणाम

फेज-IX/2021 सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम (मैट्रिक स्तर) अतिरिक्त परिणाम

SSC सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम -IX/2021 अतिरिक्त परिणाम को जानिए कैसे चेक करें

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को ओपन करें।

उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट लिंक के टैब पर क्लिक करें। इसके बाद सेलेक्शन पोस्ट रिजल्ट पर क्लिक करें

कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा। उम्मीदवार इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

जिन उम्मीदवारों को अगले चरण यानी फेज की जांच के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है, उन्हें आवेदन पत्र के साथ सभी सहायक दस्तावेजों की एक प्रति हार्ड कॉपी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से 3 मार्च 2023 तक कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करना होगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

ICSI CS December Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें? जानिए हॉल टिकट में क्या-क्या चेक करना जरूरी
वंदे भारत या राजधानी, किस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा?