CUET UG 2023: कॉमन टेस्ट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू, जानिए कब है अंतिम तारीख

Published : Feb 10, 2023, 01:19 PM IST
exam

सार

CUET UG 2023: तीन विषयों तक आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग उम्मीदवारों को 750 रुपए, ओबीसी वर्ग को 700 रुपए, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर से संबंधित होने पर 650 रुपए और भारत के बाहर केंद्रों के लिए 3750 रुपये का भुगतान करना होगा।

एजुकेशन डेस्क।  CUET UG 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया यानी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि सीयूईटी (यूजी) देशभर में किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) या अन्य प्रतिभागी संगठनों (राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों सहित) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को सिंगल विंडो का अवसर प्रदान करेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 तक है। सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानिए सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CUET UG की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए सीयूईटी यूजी 2023 लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और अकाउंट में प्रवेश करें।

उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि 3 विषयों तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग से संबंधित होने पर 750 रुपए, ओबीसी वर्ग से संबंधित होने पर 700 रुपए, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर से संबंधित होने पर 650 रुपए और भारत के बाहर केंद्रों के लिए 3750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, 7 विषयों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। ओबीसी वर्ग को 1400 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर केटेगरी के उम्मीदवारों को 1300 रुपए और भारत के बाहर के केंद्रों को 7500 रुपए का भुगतान करना होगा। 10 विषयों तक सामान्य वर्ग को 1750 रुपए, ओबीसी को 1650 रुपए, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर को 1550 रुपए और भारत से बाहर के केंद्रों को 1650 रुपए का भुगतान करना होगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए