बिहार में 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती, 1 जुलाई से आवेदन, मंथली सैलरी 40 हजार

Published : Jun 19, 2024, 07:37 PM ISTUpdated : Jun 20, 2024, 09:13 AM IST
job jobs recruitment

सार

स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों (Community Health Officer posts) पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है। सोसायटी की ओर से इस संबंध में ऑफिशियल नोटिस जारी की गई है। डिटेल नीचे चेक करें।

State Health Society, Bihar Community Health Officer Recruitment: स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएचएस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4500 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। आवदेन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई, 2024 है।

State Health Society, Bihar Community Health Officer Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स

ईबीसी: 1345 पद

ईबीसी (एफ): 331 पद

बीसी: 702 पद

बीसी (एफ): 259 पद

एससी: 1279 पद

एससी (एफ): 230 पद

एसटी: 95 पद

एसटी (एफ): 36 पद

ईडब्ल्यूएस: 145 पद

ईडब्ल्यूएस (एफ): 78 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा

Community Health Officer posts के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा ईडब्ल्यूएस (एम) के लिए 42 वर्ष, ईडब्ल्यूएस (एफ) के लिए 45 वर्ष, बीसी और ईबीसी के लिए 45 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग के लिए 47 वर्ष से कम होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय भारतीय नर्सिंग काउंसिल/किसी भी राज्य नर्सिंग काउंसिल से स्थायी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पोस्ट वाइज अलग-अलग है ऐसे में कैंडिडेट सही जानकारी के लिए नीचे दिये गये नोटिफिकेशन पर क्लिक कर डिटेल ध्यान से पढ़ें।

State Health Society, Bihar Community Health Officer posts Recruitment Notification

आवेदन शुल्क

ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी, एससी, एसटी (बिहार अधिवास) और महिला और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। फीस केवल ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

State Health Society, Bihar Community Health Officer Recruitment: पेमेंट

प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रति माह 40000 रुपये पारिश्रमिक दी जानी है। इसमें से 32000 रुपये प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक है और शेष 8000 रुपये प्रति माह उनके प्रदर्शन से जुड़े भुगतान के रूप में भुगतान किया जाना है, जिसकी गणना विभिन्न निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांकों (health indices) के आधार पर की जाती है।

ये भी पढ़ें

Vikas Divyakirti Tips: एंग्जाइटी और डिप्रेशन को कैसे भगाएं छात्र

ISC 2024 रिवैल्यूएशन रिजल्ट cisce.org पर जारी, इंप्रूवमेंट एग्जाम 1 जुलाई से, Link

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए