
Physics Wallah Teacher Beaten In Live Class Video: सोशल मीडिया पर फिजिक्स वाला के लाइव क्लास का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में क्लास ले रहे टीचर को अचानक एक स्टूडेंट्स सामने आ कर चप्पल से पीटने लगता है। इस वीडियो को देख कर लोग कारण पूछ रहे हैं कि आखिर ऐस क्यों हुआ। शिक्षक पर आखिर किस वजह से स्टूडेंट ने ऐसे हमला किया। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उस छात्र ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था जो लाइव स्ट्रीम में पढ़ाई कर रहा था।
पढ़ा रहे टीचर पर अचानक चप्पल से हमला
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक टीचर बहुत ही आराम से क्लास में पढा रहे हैं और तभी क छात्र सामने से आकर उनपर हमला कर देता है। उस टीचर के सर, कंधे पर चप्पल से हमला करते हुए पीटने लगता है। टीचर अचानक हुए हमले से कुछ समझ नहीं पाता और हैरान रह जाता है। वीडियो का X पर घर के क्लेश नाम से शेयर किया गया है। वीडियो अपलोड किये जाने के बाद से ही वायरल हो गया है अबतक करीब 777.2K व्यूज मिल चुके हैं। यूजर लगातार कमेंट कर इस घटना का कारण पूछ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो 5 सितंबर को डाला गया है। वह दिन जब पूरा देश शिक्षकों के योगदान की सराहना करने, उन्हें सम्मान देने में व्यस्त था इस वीडियो पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।
ये भी पढ़ें
मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला से, जो कभी नहीं गईं कॉलेज
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi