MBA in Canada Fees: कनाडा में एमबीए करने का कुल खर्च कितना आता है?

Published : Dec 24, 2025, 12:23 PM IST

Study MBA in Canada: कनाडा में MBA करने का प्लान है? जानिए MBA की फीस, योग्यता, कोर्स अवधि, टॉप यूनिवर्सिटीज, करियर स्कोप, सैलरी और पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा से जुड़ी जरूरी जानकारी जो आपके काम की है।

PREV
16
कनाडा में एमबीए की पढ़ाई

विदेश में पढ़ाई और ग्लोबल करियर का सपना देखने वाले छात्रों के लिए कनाडा से एमबीए करना बेहतरीन विकल्प है। वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन, इंटरनेशनल एक्सपोजर और हाई-सैलरी जॉब्स कनाडा को खास बनाते हैं।

26
MBA क्या है और इससे करियर कैसे बनता है?

MBA यानी Masters in Business Administration एक ग्लोबली मान्यता प्राप्त डिग्री है। यह कोर्स छात्रों में लीडरशिप स्किल, स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और बिजनेस मैनेजमेंट की मजबूत समझ विकसित करता है। MBA करने के बाद स्टूडेंट्स को मैनेजरियल और एग्जीक्यूटिव लेवल की जॉब्स के लिए तैयार किया जाता है। कंसल्टिंग, फाइनेंस, टेक और मार्केटिंग जैसे सेक्टर्स में शानदार मौके मिलते हैं।

36
कनाडा में MBA के लिए योग्यता और एंट्रेंस

MBA के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है। टॉप कॉलेज आमतौर पर 2-5 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगते हैं। इसके अलावा GMAT या GRE स्कोर, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को IELTS या TOEFL देना होता है। स्ट्रांग एसओपी, रिज्यूमे और LORs भी एडमिशन में अहम रोल निभाते हैं।

46
टॉप MBA यूनिवर्सिटीज और कोर्स अवधि

कनाडा में MBA की अवधि 12-20 महीने होती है। कनाडा में कई वर्ल्ड-रैंक बिजनेस स्कूल हैं, जिसमें- टोरंटो यूनिवर्सिटी- रोटमैन, मैकगिल यूनिवर्सिटी- डेसौटेल्स, यूबीसी- साउडर स्कूल ऑफ बिजनेस, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी- आइवे, यॉर्क यूनिवर्सिटी- शुलिच शामिल हैं।

56
कनाडा में MBA की फीस और रहने का खर्च कितना है?

कनाडा में MBA की फीस यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है। टॉप यूनिवर्सिटीज में फीस 30 से 55 लाख, जबकि मिड-टियर कॉलेजों में 25 से 35 लाख तक हो सकती है।। टोरंटो-वैंकूवर जैसे शहरों में रहने का सालाना खर्च 12-18 लाख तक आ सकता है। छोटे शहरों में रहने का खर्च तुलनात्मक रूप से कम होता है।

66
MBA के बाद जॉब, सैलरी और वर्क वीजा

MBA ग्रेजुएट्स को कनाडा में कंसल्टिंग, फाइनेंस, टेक, हेल्थकेयर और मार्केटिंग सेक्टर में जॉब्स मिलती हैं। एवरेज सैलरी 60-90 लाख सालाना होती है। साथ ही 3 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा भी मिलता है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories