
UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा भारत की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन कुछ ही लोग होते हैं, जो सच में इस कठिन परीक्षा को पार कर पाते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है IAS सुरभि गौतम की, जो मध्य प्रदेश के सिवनी-सतना जिले के एक छोटे से गांव अमदरा से निकलकर देश की टॉप रैंकर्स में शामिल हुईं। जानिए सुरभि गौतम की यूपीएससी सक्सेस स्टोरी।
सुरभि का बचपन बेहद साधारण माहौल में बीता। उनके पिता वकील हैं और मां गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। पढ़ाई की शुरुआत भी सरकारी स्कूल से ही हुई, लेकिन सुरभि शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं। बचपन से ही उनके अंदर कुछ कर दिखाने की ललक थी।
जब वह इंटरमीडिएट में थीं, तब उन्हें एक गंभीर बीमारी रहेमेटिक फीवर हो गया। इलाज के लिए हर 15 दिन में 150 किलोमीटर दूर जबलपुर जाना पड़ता था। लेकिन इतनी कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कभी हार नहीं मानी।
बारहवीं के बाद सुरभि ने स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया और भोपाल के एक कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। वहां उन्होंने अपनी मेहनत से कॉलेज टॉप किया और गोल्ड मेडल जीता।
चूंकि सुरभि हिंदी मीडियम से थीं, तो कॉलेज में इंग्लिश बोलने में काफी दिक्कत होती थी। पहले ही दिन उनका मजाक भी उड़ाया गया। लेकिन सुरभि ने हार नहीं मानी। उन्होंने हर दिन नए शब्द सीखने का टारगेट रखा और कुछ ही समय में अपनी अंग्रेजी सुधार ली।
इंजीनियरिंग के बाद सुरभि को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में जॉब मिल गई। बढ़िया सैलरी और सुरक्षित करियर होने के बावजूद उन्होंने यह जॉब छोड़ दी, क्योंकि उनका असली सपना था UPSC क्लियर कर देश की सेवा करना।
ये भी पढ़ें- SOAR Program क्या है? जिसके जरिए अब 6वीं से 12वीं तक के स्कूली बच्चे करेंगे AI की पढ़ाई
सुरभि ने UPSC की तैयारी के साथ-साथ कई अन्य कठिन परीक्षाएं भी पास कीं, जिसमें ISRO, BARC, GATE, MPPSC, SAIL, FCI, SSC, दिल्ली पुलिस में SI जैसी परीक्षाएं शामिल हैं।
आखिरकार साल 2016 में सुरभि का असली सपना साकार हुआ। उन्होंने UPSC-CSE परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 50 हासिल कर ली और IAS अधिकारी बनीं। उनकी इस सफलता ने देश भर के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया।
ये भी पढ़ें- स्कूल PTM में पेरेंट्स, टीचर से जरूर पूछें ये 7 अहम सवाल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi