TBSE Board 10th 12th Toppers List 2023: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स लिस्ट जारी, यहां चेक करें

TBSE Board 10th 12th Toppers List 2023: त्रिपुरा बोर्ड की ओर से टॉपर्स की सूची ऑफिशियल वेबसािट पर अपलोड कर दी गई है। कैंडिडेट्स tbresults.tripura.gov.in पर जाकर टॉपर्स सूची देख सकते हैंं।

एजुकेशन डेस्क. त्रिपुरा बोर्ड की ओर से दसवीं औऱ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही  त्रिपुरा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सूची भी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर अपलोड कर दी है। कैंडिडेट्स इंटरनेट पर रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद कुछ दिन बाद स्कूल से अपनी ओरिजनल मार्कशीट जरूर ले लें।

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने 16 मार्च से 18 अप्रैल तक 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। जबकि 12वीं क्लास का एगजाम 15 मार्च से 19 अप्रैल तक हुआ था। आज दोनों रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. तकरीबन 38116 स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल और 33435 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें Tripura Board TBSE 10th 12th class Result 2023: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां देखें direct link

tbse 10th toppers list 2023: गोमती जिला रहा टॉप पर
त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं में इस बार प्रदेश का गोमती जिला टॉप पर है। जिले का पास प्रतिशत 92.30 फीसदी रहा. उत्तर त्रिपुरा में कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत सबसे कम रहा. उत्तर त्रिपुरा ने 10वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत इस बार  77.80 प्रतिशत रहा है.

ये भी पढ़ें BSEB Bihar Board 10th Class Compartment Result 2023: बिहार दसवीं बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट घोषित, यहां देखें direct link

tbse 12th toppers list 2023: सिपाहीजाला डिस्ट्रिक्ट अव्वल
त्रिपुरा 12वीं बोर्ड के परिणाम में सिपाहीजाला पास प्रतिशत के मामले में टॉपर पर रहा है। 12वीं कक्षा के रिजल्ट में सिपाहीजाला का परफॉरमेंस सबसे बढ़िया रहा है। जिले का कुल पास प्रतिशत 88.60 प्रतिशत रहा है. 12वीं कक्षा में सबसे खराब प्रदर्शन जिला धलाई का रहा है। धलाई जिले में 69.96 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। 

Tripura board 10th 12th result 2023: ग्रेडिंग सिस्टम फॉलो 

मार्क्सग्रेड
90 से 100AA
80 से 89A+
60 से 79A
50 से 59B+
36 से 49B
30 से 35C
30 से नीचेD

tripura board of secondary education: त्रिपुरा बोर्ड में पासिंग मार्क्स 
त्रिपुरा बोर्ड में दसवीं और 12वीं क्लास में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स हासिल करना जरूरी है। कक्षा 10वीं के लिए कैंडिडेट को हर सब्जेक्ट्स में मिनिमम 33 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी होंगे। इसी तरह 12वीं क्लास में कैंडिडेट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts