NEET UG 2023 Answer key : एनटीए ने जारी की नीट यूजी आंसर-की, यहां से करें डाउनलोड

NEET UG 2023 Answer key: एनटीए ने नीट यूजी (NEET UG) 2023 की आंसर की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 5, 2023 5:43 AM IST

एजुकेशन डेस्क। नीट यूजी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर नीट यूजी 2023 की आंसर की जारी कर दी गई है। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आंसर की अपलोड कर दी गई है। कैंडिडेट्स इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी 2023 की परीक्षा देश भर में 7 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद से की कैडिडेट्स को आंसर-की जारी होने का इंतजार था।

NEET UG 2023 Answer key: 6 जून तक दे सकते हैं ऑब्जेक्शन 
नीट यूजी 2023 की आंसर की को कैंडिडेट्स जल्द ही डाउनलोड कर लें और अपने आंसर को टैली कर लें. कैंडिडेट्स जारी की गई आंसर की को चेक कर अपने ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 जून है। सभी ऑब्जेक्शन का नीट प्रोविजनल आंसर की के जरिए मिलान करने और जांच के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।  इसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें NEET UG 2023: एनटीए ने कैंडिडेट्स की ओएमआर रिस्पॉन्स शीट जारी की, यहां देखें direct link

download NEET UG 2023 Answer Key यहां करें चेक

ये भी पढ़ें NEET UG 2023: नीट आंसर की का यूज कर कैसे कैलकुलेट करें अपना स्कोर? ये है आसान तरीका

nta released neet ug 2023 answer key: 20 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करीब 499 शहरों में नीट यूजी 2023 की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। एनटीए ने कैंडिडेट्स की रिसपॉन्स शीट पहली ही जारी कर दी है जो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Neet ug answer key 2023: हर ऑब्जेक्शन के लिए 200 रुपये फीस
कैंडिडेट्स के लिए आंसर की को चैलेंज करने के लिए आज और कल का ही दिन है। हर आंसर को चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम के जरिए प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट कर सकते हैं।

Share this article
click me!