टीच फॉर इंडिया 2024 फेलोशिप प्रोग्राम के लिए 17 मार्च तक आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Published : Feb 29, 2024, 02:26 PM IST
Teach for India 2024 Fellowship program

सार

टीच फॉर इंडिया 2024 फेलोशिप प्रोग्राम के लिए चयनित आवेदकों को एक कठिन ट्रेनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा, जहां उन्हें मौजूदा शिक्षा पैटर्न में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया जायेगा और चुनौती दी जाएगी।

वैसे लोग जो बच्चों के लिए शैक्षिक समानता की दिशा में काम करने में रुचि रखते हैं, वे 17 मार्च, 2024 तक टीच फॉर इंडिया 2024 फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। टीच फॉर इंडिया की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, फेलोशिप प्रोग्राम ऐसे लोगों की तलाश कर रहा है जो भावुक हैं और शिक्षा क्षेत्र में चेंजमेकर बनना चाहते हैं। फेलोशिप की अवधि 2 साल के लिए होगी और इसमें चयनित कैंडिडेट को फुलटाइम पेमेंट मिलेगा।

एजुकेशन फैटर्न में बदलाव के लिए करना होगा काम

टीच फॉर इंडिया की आरे से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार चयनित आवेदकों को एक कठिन ट्रेनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा जहां उन्हें मौजूदा एजुकेशन पैटर्न में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया जायेगा और चुनौती भी दी जाएगी।

पात्रता

टीच फॉर इंडिया 2024 फेलोशिप प्रोग्राम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बताये गये अनुसार आवेदन करने के लिए योग्यता

  •  जून/जुलाई 2024 तक स्नातक पूरी की हो।
  • जुलाई 2023 के बाद 2024 फेलोशिप ग्रुप के लिए पहली बार आवेदन करना।
  • भारत का नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक (ओसीआई)।

फेलोशिप चयन प्रक्रिया

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस फेलो चयन प्रक्रिया में 3 चरण हैं। जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म भरना, एक फोन इंटरव्यू और एक असेसमेंट सेंटर शामिल होता है जहां शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक मॉडल टीचिंग, क्रिटिकल थिंकिंग, एक ग्रुप एक्टिविटी और एक इंटरव्यू सहित एक्टिविटीज के माध्यम से टीच फॉर इंडिया और अन्य आवेदकों के साथ जुड़ेंगे। अधिक जानकारी के लिए टीच फॉर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

ये भी पढ़ें

राधिका मर्चेंट की मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी को जानिए, फीस कितनी?

आकाश अंबानी, ईशा के लिए अनंत अंबानी ने कही ये बात, आप भी करेंगे तारीफ

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

GREAT Scholarships 2026: UK में मास्टर्स के लिए 10 लाख की स्कॉलरशिप, कौन कर सकता है आवेदन?
UPSC CSE 2025 रिजल्ट से पहले जानिए 2024 टॉपर शक्ति दुबे के मार्क्स