
Territorial Army Salary 2025: देश की सुरक्षा में योगदान देना हर नागरिक का गौरव होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ नियमित आर्मी में ही नहीं, बल्कि टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में भी आम नागरिक देश सेवा कर सकते हैं? जी हां, यह खास फोर्स उन्हें भी मौका देती है, जो शांति के समय सामान्य जीवन जीते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर देश की सुरक्षा में उतर सकते हैं। टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने का सपना कई युवाओं का होता है। लेकिन अक्सर यह सवाल आता है कि एक जनरल ड्यूटी (GD) सैनिक की सैलरी कितनी होती है? जानिए
टेरिटोरियल आर्मी में GD सैनिक की बेसिक सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर तय होती है। इसके मुताबिक शुरुआत में एक सैनिक 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए तक प्रति माह कमा सकता है। यह सैलरी उसी पैटर्न पर आधारित है जो नियमित आर्मी के लिए होती है।
ये भी पढ़ें- AFCAT 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू: कौन कर सकता है आवेदन, जानिए योग्यता और फीस?
टेरिटोरियल आर्मी में सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं, बल्कि कई तरह के अलाउंसेस और भत्ते भी मिलते हैं। जिसमें-
मिलिट्री सर्विस पे (MSP): जब सैनिक ड्यूटी पर होता है, तो उसे MSP भी मिलता है, जो 15,500 रुपए तक हो सकता है।
अलाउंसेस: हाई एल्टीट्यूड अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, राशन अलाउंस और यूनिफॉर्म अलाउंस जैसी सुविधाएं पोस्टिंग और जिम्मेदारियों के आधार पर मिलती हैं।
इन भत्तों के कारण टेरिटोरियल आर्मी की सैलरी और भी आकर्षक बन जाती है।
ये भी पढ़ें- रोज 1 घंटे पढ़कर भी टॉपर कैसे बनें?
टेरिटोरियल आर्मी में सिर्फ GD सैनिक ही नहीं, बल्कि अन्य पद जैसे LDC (Lower Division Clerk) और MTS (Multi Tasking Staff) भी होते हैं। इनकी सैलरी भी लगभग GD सैनिक के बराबर होती है, यानी 19,900 से 63,200 रुपए तक होती है। इन पदों पर भी वे सभी भत्ते मिलते हैं जो सैनिकों को मिलते हैं। टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होना न सिर्फ देश सेवा का अवसर है, बल्कि यह आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित हो सकता है। बेसिक सैलरी के साथ मिलने वाले भत्ते और अन्य सुविधाएं इसे युवाओं के लिए और आकर्षक बनाती हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi