टेरिटोरियल आर्मी में GD सैनिक की सैलरी कितनी होती है? जानिए कौन-कौन से भत्ते

Published : Nov 18, 2025, 10:41 AM IST
Territorial Army GD Salary 2025

सार

Territorial Army GD Salary 2025: क्या आप जानते हैं कि टेरिटोरियल आर्मी में GD सैनिक की सैलरी कितनी होती है? जानें पे मैट्रिक्स लेवल, मिलिट्री सर्विस पे, भत्तों और अन्य सुविधाओं के साथ टेरिटोरियल आर्मी सैलरी की पूरी डिटेल।

Territorial Army Salary 2025: देश की सुरक्षा में योगदान देना हर नागरिक का गौरव होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ नियमित आर्मी में ही नहीं, बल्कि टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में भी आम नागरिक देश सेवा कर सकते हैं? जी हां, यह खास फोर्स उन्हें भी मौका देती है, जो शांति के समय सामान्य जीवन जीते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर देश की सुरक्षा में उतर सकते हैं। टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने का सपना कई युवाओं का होता है। लेकिन अक्सर यह सवाल आता है कि एक जनरल ड्यूटी (GD) सैनिक की सैलरी कितनी होती है? जानिए

टेरिटोरियल आर्मी GD सैनिक की बेसिक सैलरी

टेरिटोरियल आर्मी में GD सैनिक की बेसिक सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर तय होती है। इसके मुताबिक शुरुआत में एक सैनिक 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए तक प्रति माह कमा सकता है। यह सैलरी उसी पैटर्न पर आधारित है जो नियमित आर्मी के लिए होती है।

ये भी पढ़ें- AFCAT 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू: कौन कर सकता है आवेदन, जानिए योग्यता और फीस? 

टेरिटोरियल आर्मी सैनिक को मिलने वाले अतिरिक्त भत्ते और फायदे

टेरिटोरियल आर्मी में सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं, बल्कि कई तरह के अलाउंसेस और भत्ते भी मिलते हैं। जिसमें-

मिलिट्री सर्विस पे (MSP): जब सैनिक ड्यूटी पर होता है, तो उसे MSP भी मिलता है, जो 15,500 रुपए तक हो सकता है।

अलाउंसेस: हाई एल्टीट्यूड अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, राशन अलाउंस और यूनिफॉर्म अलाउंस जैसी सुविधाएं पोस्टिंग और जिम्मेदारियों के आधार पर मिलती हैं।

इन भत्तों के कारण टेरिटोरियल आर्मी की सैलरी और भी आकर्षक बन जाती है।

ये भी पढ़ें- रोज 1 घंटे पढ़कर भी टॉपर कैसे बनें?

टेरिटोरियल आर्मी में अन्य पदों की सैलरी

टेरिटोरियल आर्मी में सिर्फ GD सैनिक ही नहीं, बल्कि अन्य पद जैसे LDC (Lower Division Clerk) और MTS (Multi Tasking Staff) भी होते हैं। इनकी सैलरी भी लगभग GD सैनिक के बराबर होती है, यानी 19,900 से 63,200 रुपए तक होती है। इन पदों पर भी वे सभी भत्ते मिलते हैं जो सैनिकों को मिलते हैं। टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होना न सिर्फ देश सेवा का अवसर है, बल्कि यह आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित हो सकता है। बेसिक सैलरी के साथ मिलने वाले भत्ते और अन्य सुविधाएं इसे युवाओं के लिए और आकर्षक बनाती हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BPSC AEDO Salary: भर्ती के बाद बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी मिलेगी सैलरी?
Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?