सिविलियन भी बन सकते हैं सैनिक! टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर भर्ती 12 मई से, कौन कर सकता है अप्लाई

Published : May 08, 2025, 04:11 PM ISTUpdated : May 09, 2025, 10:37 AM IST
Territorial Army Officer Recruitment 2025

सार

Army Bharti 2025: टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर है। 12 मई से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया में 18 से 42 वर्ष के ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसके जरिए अपनी नौकरी में रहते हुए देश सेवा का मौका मिलेगा।

Territorial Army Bharti 2025: अगर आप वर्दी पहनकर देश की सेवा करने का सपना देखते हैं, लेकिन अपनी मौजूदा नौकरी या पेशे को छोड़े बिना देशभक्ति निभाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सिविल प्रोफेशनल और सैनिक एक साथ दो भूमिकाएं निभाने का मौका

इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें आप एक साथ दो भूमिकाएं निभा सकते हैं—एक सिविल पेशेवर के तौर पर और दूसरी एक सैनिक के रूप में। यह अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है जो आमतौर पर किसी अन्य क्षेत्र में नहीं मिलता।

Territorial Army Bharti 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन, उम्र सीमा

Territorial Army Bharti 2025 में पुरुष और महिला, दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपकी उम्र 10 जून 2025 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। यानी अगर आपकी जन्मतिथि इस रेंज में आती है, तो आप पात्र हैं। आवेदन territorialarmy.in वेबसाइट के जरिए किया जाएगा।

Territorial Army Bharti 2025 जरूरी एजुकेशन क्वालिफिकेशन

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो Territorial Army Bharti 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही फिजिकल और मेडिकल रूप से फिट होना जरूरी है। साथ ही एक और शर्त है, उम्मीदवार किसी लाभकारी पेशे में होना चाहिए। यानी आपके पास कोई न कोई नौकरी या व्यवसाय होना चाहिए, चाहे वो सरकारी, प्राइवेट या खुद का बिजनेस क्यों न हो। हालांकि, अगर आप पहले से आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस, पैरामिलिट्री या किसी सुरक्षा बल में कार्यरत हैं, तो आप इस भर्ती के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

Territorial Army Bharti एप्लीकेशन फीस

ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करते समय 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। यह शुल्क सिर्फ वेबसाइट पर दिए गए तरीकों से ही जमा किया जा सकता है। किसी और माध्यम से भुगतान मान्य नहीं होगा। टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के जरिए आप अपने प्रोफेशन को जारी रखते हुए देशसेवा का भी गौरव प्राप्त कर सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?