Tesla में निकली वैकेंसी, एक घंटे की 4000 रु. सैलरी-बंपर सुविधाएं

एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला अपने महत्वाकांक्षी ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस में बड़ा निवेश कर रही है। कंपनी ने ऑप्टिमस रोबोट प्रोजेक्ट के लिए VR हेडसेट और मोशन कैप्चर सूट पहनकर दिन में 7 घंटे काम करने का ऑफर दिया है।

बेंगलुरु: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस में बड़ा निवेश कर रही है। अब कंपनी ने इसी ऑप्टिमस रोबोट प्रोजेक्ट के लिए VR हेडसेट और मोशन कैप्चर सूट पहनकर दिन में 7 घंटे काम करने का ऑफर दिया है। इसके लिए कंपनी हाईएस्ट 48 यूएस डॉलर हर घंटा यानी ₹4,021 का वेतन देगी। कंपनी अपने ह्यूमनॉइड ऑप्टिमस रोबोट को ट्रेंड करने के लिए लोगों की नियुक्ति कर रही है। यह जॉब अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित पालो ऑल्टो के सेंट्रल ऑफिस में होगी। यह पोस्ट टेस्ला बॉट के डेटा कलेक्शन ऑपरेटर का है, जिसके लिए कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 5.7 से 5.11 फीट होनी चाहिए।

फुल टाइम जॉब, नाइट शिफ्ट में काम

Latest Videos

टेस्ला ने बताया है कि यह फुल टाइम जॉब होगी और इसमें रात की शिफ्ट में काम करना होगा। कंपनी अपनी डेटा कलेक्शन टीम को बढ़ाने के लिए एनर्जेटिक लोगों की तलाश कर रही है। इस काम का मुख्य उद्देश्य डेटा एकत्र करना, इंजीनियरिंग रिक्वेस्ट में सहायता करना और डिवाइस फीडबैक की रिपोर्ट करना है।

कैंडिडेट में स्पीड वर्किंग एनवायरनमेंट में काम करने की क्षमता होनी जरूरी

इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को डेटा-ऑपरेशन डिसिजन लेने और स्पीड वर्किंग एनवायरनमेंट में काम करने में सक्षम होना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि हम ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो रोबोटिक्स के क्षेत्र में उत्साही हो और टेस्ला बॉट के डेवलपमेंट में योगदान देने की इच्छा रखता हो।

क्या करना होगा: डेटा कलेक्शन के लिए हर दिन एक प्री सेट टेस्ट रूट पर चलना होगा। स्पीड पकड़ने वाले सूट और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनकर प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं के आधार पर बताये गये एक्टिविटी और काम को करना होगा। रिकॉर्डिंग डिवाइस शुरू और बंद करने, छोटे डिवाइस और सॉफ्टवेयर डिबगिंग का मैनेजमेंट करना होगा। डिवाइसेज के परफॉर्मेंस पर फीडबैक देनी होगी। शिफ्ट के दौरान एकट्ठा किए गए डेटा का एनालिसस और रिपोर्ट तैयार करना होगा। यह सुनिश्चित करना होगा कि डिवाइस उचित और सुरक्षित कामकाजी स्थिति में हों और विभिन्न कलेक्शन स्थलों पर सुरक्षित रूप से ले जाए जाएं। प्रॉब्लम होने पर तुरंत सॉल्यूशंस के लिए टीम के साथ बात करना होगा।

सैलरी के अलावा एम्पलाई को कई ऑफर दे रही कंपनी

कंपनी इस पोस्ट के लिए एम्पलाई को कई बेनिफिट ऑफर कर रही है। कंपनी प्रति घंटा वेतन के साथ कैश और स्टॉक अवार्ड और अन्य हेल्थ बेनिफिट भी देगी। कंपनी फैमली बिल्डिंग, फर्टिलिटी, गोद लेने और सरोगेसी जैसे बेनिफिट्स भी देगी। कंपनी नेके अनुसार लाइफ एंश्योरेंस, AD&D, शॉर्टटर्म और लॉन्ग टर्म विकलांगता इंश्योरेंस पेमेंट भी करेगी।

ये भी पढ़ें

कैसे होती है लेटरल एंट्री से UPSC में भर्ती, वैकेंसी पर विवाद क्यों

लाखों के पैकेज वाली JOB, 1 लाख लोगों की जरूरत-ग्लैमर भी है खूब

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts