
Top 10 Sarkari Naukri August 2025 Last Date: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते कई बड़े विभागों और आयोगों में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और झारखंड तक अलग-अलग पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें पुलिस, बैंक, टीचिंग, इंजीनियरिंग, हेल्थ और कोर्ट अटेंडेंट जैसे पदों पर 23 हजार से अधिक वैकेंसी हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग हैं। ऐसे में अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और समय रहते आवेदन करें। जानिए इस हफ्ते किन-किन विभागों ने भर्तियां निकाली हैं और कितनी वैकेंसी पर मौका मिल रहा है।
पद: प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
योग्यता: ग्रेजुएशन पास होना जरूरी
उम्र सीमा: न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल
चयन प्रक्रिया (Selection Process): सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन
एप्लीकेशन फीस: सामान्य, OBC, EWS उम्मीदवार के लिए 750 रुपए, SC, ST, आरक्षित वर्ग के लिए फ्री
आवेदन की लास्ट डेट: 26 अगस्त 2025
ऑफिशियल वेबसाइट: sbi.co.in
पद: कोर्ट अटेंडेंट, रूम अटेंडेंट और सिक्योरिटी अटेंडेंट
योग्यता: 10वीं पास या ITI
आयु सीमा: 18–27 वर्ष (आरक्षण वर्गों को नियम अनुसार छूट)
फीस: सामान्य, OBC, EWS के लिए 100 रुपए, SC, ST, PwBD, Women- नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन की लास्ट: 26 अगस्त से 24 सितंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइट: dsssb.delhi.gov.in
पद: ऑफिस अटेंडेंट
योग्यता: 10वीं पास
आयु सीमा: 1 अगस्त 2025 के आधार पर तय होगी (नोटिफिकेशन में चेक करें)
आवेदन कब से: 25 अगस्त 2025 से
आवेदन की लास्ट डेट: 24 सितंबर 2025 तक
ऑफिशियल वेबसाइट: bssc.bihar.gov.in
पद: प्रोफेसर (AGMC and GB Pant Hospital)
योग्यता और अनुभव: आमतौर पर superspecialist डिग्री, अनुभव
फीस: सामान्य के लिए 400 रुपए, ST, SC, BPL के लिए 350 रुपए
आवेदन की लास्ट डेट: 21 अगस्त से 15 सितंबर 2025
वेबसाइट: tpsc.tripura.gov.in
पद: जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-II
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (60 प्रतिशत अंक, SC, ST, OBC, PwBD के लिए 55 प्रतिशत) या CA
आयु सीमा: 22–35 वर्ष
फीस: UR, EWS, OBC के लिए 1,180 रुपए, SC, ST, PwBD के लिए 118 रुपए
लास्ट डेट: 30 अगस्त 2025
वेबसाइट: bankofmaharashtra.in
पद: असिस्टेंट एनवायरनमेंटल इंजीनियर
योग्यता: B.E., B.Tech (Civil, Chemical, Environmental)
फीस: PwBD के लिए फ्री, अन्य वर्गों (Haryana) के लिए 250 रुपए, UR DESM के लिए 1,000 रुपए
आयु सीमा: 18–42 वर्ष (आरक्षण नियमानुसार छूट)
आवेदन की तारीख: 21 अगस्त से 10 सितंबर 2025
वेबसाइट: hpsc.gov.in
पद: असिस्टेंट इंजीनियर, म्यूनिसिपल इंजीनियर, सब-डिविजनल इंजीनियर
पोस्ट वाइज वैकेंसी: Assistant Engineer (80), Municipal Engineer (47), Sub Divisional Engineer (26)
योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग डिग्री आवश्यक
लास्ट डेट: 1 सितंबर 2025
वेबसाइट: hpsc.gov.in
पद: एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife)
कुल वैकेंसी: 3181 (3020 रेगुलर + 161 बैकलॉग)
योग्यता: संबंधित मेडिकल, ANM कोर्स (ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन में देखें)
लास्ट डेट: 10 सितंबर 2025
वेबसाइट: jssc.jharkhand.gov.in
पद: एलटी ग्रेड टीचर (15 विषयों में)
जेंडर वाइज वैकेंसी: पुरुष 4,860, महिला 2,525, दिव्यांग 81
योग्यता: संबंधित विषय में B.Ed. के साथ विषय विशेषज्ञता
आयु सीमा: 21-40 वर्ष (आरक्षण वर्गों को छूट)
आवेदन करने की लास्ट डेट: 28 अगस्त 2025
वेबसाइट: uppsc.up.nic.in
पद: सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर
कुल वैकेंसी: 1015
योग्यता: स्नातक
आयु सीमा: 20–25 वर्ष (आरक्षण वर्गों को छूट)
लास्ट डेट: 8 सितंबर 2025
वेबसाइट: rpsc.rajasthan.gov.in
ये भी पढ़ें- Railway Apprentice Bharti 2025: ITI और 10वीं पास के लिए 2418 वैकेंसी, इन्हें फीस में छूट