UPSC Interview Tricky Questions: ऐसा सवाल बताओ जिसका जवाब नहीं? पैनल का ब्रह्मास्त्र क्वेश्चन और उसका स्मार्ट आंसर

Published : Apr 12, 2025, 09:38 AM ISTUpdated : Apr 12, 2025, 11:02 AM IST
IAS Interview Tricky Questions

सार

UPSC Interview Tricky Questions Answers: UPSC इंटरव्यू में IQ और EQ की परीक्षा होती है। UPSC पैनल की ओर से IAS कैंडिडेट से कुछ ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जो हाजिरजवाबी और सोचने के तरीके को परखते हैं। इसलिए तैयारी भी वैसी ही की जानी चाहिए।

IAS interview Tricky Questions: अगर आप सोचते हैं कि UPSC इंटरव्यू में सिर्फ GK या Current Affairs से काम चल जाएगा, तो रुकिए क्योंकि यहां IQ, EQ और Presence of Mind की असली जरूरत होती है। UPSC इंटरव्यू पैनल आपके सोचने के तरीके, आपकी हाजिरजवाबी और ताकतवर फैसलों पर टिके आत्मविश्वास की परीक्षा लेते हैं। यहां सवाल सीधे नहीं आते, घुमा-फिराकर पूछे जाते हैं, ताकि पता चले कि आप हालात को कैसे देखते हैं और दबाव में कैसा सोचते हैं। यहां हैं UPSC इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सबसे ट्रिकी और माइंड गेम वाले सवाल और उनके सबसे सरल लेकिन शानदार जवाब।

सवाल 1: क्या आप झूठ बोलते हैं?

जवाब: अगर मैं कहूं "नहीं", तो भी शायद आप मानेंगे नहीं। लेकिन मैं सच में प्रयास करता हूं कि झूठ न बोलूं, खासकर जब खुद से बात कर रहा हूं।

सवाल 2: अंडे को कैसे गिराया जाए कि वह टूटे नहीं?

जवाब: अगर अंडा पानी या नरम चीज पर गिराया जाए, तो वह नहीं टूटेगा। या फिर धीरे से हाथ में पकड़कर रख दिया जाए। यह भी गिराना ही कहलाता है।

सवाल 3: तुम्हारे सामने 5 लोग खड़े हैं, तुम तीसरे को गोली मारते हो। अब वह कौन से नंबर पर है?

जवाब: वह अब भी तीसरे नंबर पर है मरने से नंबर नहीं बदलते।

सवाल 4: अगर ट्रेन में आपके पास टिकट नहीं है, और टिकट चेकर आता है, तो आप क्या करेंगे?

जवाब: सच बताऊंगा और जुर्माना भरूंगा। ईमानदारी की तब असली परीक्षा होती है जब वह आपके खिलाफ हो।

सवाल 5: अगर आपको कोई देश का प्रधानमंत्री बना दे, तो आप क्या बदलना चाहेंगे?

जवाब: मैं सोच बदलूंगा, क्योंकि जब सोच बदलती है, तभी देश बदलता है।

सवाल 6: एक सवाल ऐसा बताइए जिसका कोई जवाब नहीं हो?

जवाब: सर, यही सवाल, जो आपने मुझसे पूछा। (यह जवाब तुरंत सूझबूझ और विवेक दिखाता है। यह पैनल को बताता है कि आप सवाल के तर्क और पेचीदगियों को पकड़ने की क्षमता रखते हैं।)

सवाल 7: मान लीजिए आपके पास कोई ताकत है जिससे आप एक बुरी चीज मिटा सकते हैं, क्या मिटाना चाहेंगे?

जवाब: "भेदभाव" चाहे जाति का हो, धर्म का हो या सोच का। यही सबसे बड़ी बुराई है।

सवाल 8: किसी अंधे व्यक्ति को दर्पण क्यों दिया जाए?

जवाब: ताकि वो उसे महसूस करके समझे कि जो चीज हमें दिखाई नहीं देती, वो फिर भी मौजूद होती है।

सवाल 9: तीन कमरे हैं, एक में आग, एक में हत्यारे और एक में शेर जो तीन साल से भूखा है। कहां जाओगे?

जवाब: शेर तीन साल से भूखा है, तो वो अब तक मर चुका होगा। उसी कमरे में जाना बेहतर है।

सवाल 10: अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो क्या उसे डांटना जरूरी है?

जवाब: गलती पर सुधार जरूरी है, डांटना नहीं। सजा से डर लगता है, लेकिन समझाने से बदलाव आता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?