
IAS interview Tricky Questions: अगर आप सोचते हैं कि UPSC इंटरव्यू में सिर्फ GK या Current Affairs से काम चल जाएगा, तो रुकिए क्योंकि यहां IQ, EQ और Presence of Mind की असली जरूरत होती है। UPSC इंटरव्यू पैनल आपके सोचने के तरीके, आपकी हाजिरजवाबी और ताकतवर फैसलों पर टिके आत्मविश्वास की परीक्षा लेते हैं। यहां सवाल सीधे नहीं आते, घुमा-फिराकर पूछे जाते हैं, ताकि पता चले कि आप हालात को कैसे देखते हैं और दबाव में कैसा सोचते हैं। यहां हैं UPSC इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सबसे ट्रिकी और माइंड गेम वाले सवाल और उनके सबसे सरल लेकिन शानदार जवाब।
जवाब: अगर मैं कहूं "नहीं", तो भी शायद आप मानेंगे नहीं। लेकिन मैं सच में प्रयास करता हूं कि झूठ न बोलूं, खासकर जब खुद से बात कर रहा हूं।
जवाब: अगर अंडा पानी या नरम चीज पर गिराया जाए, तो वह नहीं टूटेगा। या फिर धीरे से हाथ में पकड़कर रख दिया जाए। यह भी गिराना ही कहलाता है।
जवाब: वह अब भी तीसरे नंबर पर है मरने से नंबर नहीं बदलते।
जवाब: सच बताऊंगा और जुर्माना भरूंगा। ईमानदारी की तब असली परीक्षा होती है जब वह आपके खिलाफ हो।
जवाब: मैं सोच बदलूंगा, क्योंकि जब सोच बदलती है, तभी देश बदलता है।
जवाब: सर, यही सवाल, जो आपने मुझसे पूछा। (यह जवाब तुरंत सूझबूझ और विवेक दिखाता है। यह पैनल को बताता है कि आप सवाल के तर्क और पेचीदगियों को पकड़ने की क्षमता रखते हैं।)
जवाब: "भेदभाव" चाहे जाति का हो, धर्म का हो या सोच का। यही सबसे बड़ी बुराई है।
जवाब: ताकि वो उसे महसूस करके समझे कि जो चीज हमें दिखाई नहीं देती, वो फिर भी मौजूद होती है।
जवाब: शेर तीन साल से भूखा है, तो वो अब तक मर चुका होगा। उसी कमरे में जाना बेहतर है।
जवाब: गलती पर सुधार जरूरी है, डांटना नहीं। सजा से डर लगता है, लेकिन समझाने से बदलाव आता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi