3 दर्जन केले 40 रुपये के, तो 36 केलों की कीमत कितनी? UPSC के 5 सबसे ट्रिकी सवाल

Published : Dec 27, 2025, 08:19 AM IST

UPSC Interview Tricky Questions and Answers: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल उम्मीदवार की सोच, तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखते हैं। जानिए ऐसे ही 5 दिलचस्प UPSC इंटरव्यू सवाल और उनके आसान जवाब।

PREV
15
ऐसा कौन सा पेड़ है जिसका फल, फूल और पत्ता, तीनों खाए जाते हैं?

जवाब: सहजन। सहजन जिसे मोरिंगा भी कहते हैं एक ऐसा पौधा है जिसका फल, फूल और पत्ता तीनों खाया जाता। इसका इस्तेमाल सब्जी, दाल, साग, आयुर्वेद में होता है। यह सवाल सामान्य ज्ञान और कैंडिडेट के व्यावहारिक जानकारी का संतुलन चेक करता है।

25
वो क्या है जो बोल नहीं सकता लेकिन हमेशा जवाब देता है?

जवाब: मोबाइल का ऑटो-रिप्लाई। यह सवाल टेक्नोलॉजी से जुड़ा है, लेकिन बहुत हल्के-फुल्के अंदाज में। इससे पैनल यह समझता है कि उम्मीदवार आधुनिक जीवन, टेक्नोलॉजी और ह्यूमर को कितनी सहजता से जोड़ पाता है।

35
ऐसा कौन सा पत्ता है जो कभी नहीं झड़ता?

जवाब: ताश का पत्ता। यहां पत्ता शब्द का अर्थ पेड़ से जुड़ा नहीं, बल्कि खेल से जुड़ा है। ताश का पत्ता कभी मौसम से प्रभावित नहीं होता। यह सवाल दिखाता है कि उम्मीदवार शब्दों के कई अर्थ समझने में कितना सतर्क है।

45
चार के बाद क्या आता है?

जवाब: चार पाई। आमतौर पर दिमाग तुरंत पांच की ओर जाता है, लेकिन यहां सवाल गणित नहीं, भाषा और तर्क पर आधारित है। हिंदी में चार के बाद अक्सर पाई शब्द बोला जाता है, जैसे चारपाई। UPSC में ऐसे सवाल उम्मीदवार की लैटरल थिंकिंग यानी अलग दिशा में सोचने की क्षमता जांचते हैं।

55
तीन दर्जन केले की कीमत 40 रुपए है, तो 36 केलों की कीमत कितनी होगी?

जवाब: 40 रुपए। तीन दर्जन यानी 36 केले। यह सवाल गणित से ज्यादा ध्यान देने की क्षमता (presence of mind) पर आधारित है। UPSC इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जहां गलती ज्ञान की कमी से नहीं, जल्दबाजी से होती है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories