सवाल: ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते?
जवाब: एड्रेस (Address)। यह शब्दों के खेल पर आधारित सवाल है। ड्रेस शब्द सुनते ही दिमाग कपड़ों की ओर जाता है, लेकिन यहां ड्रेस का मतलब Address है, जिसे पहना नहीं, बल्कि लिखा या बताया जाता है। यह सवाल आपकी भाषाई समझ और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखता है।