JEE ही नहीं, इन 6 एंट्रेंस एग्जाम्स से भी ले सकते हैं इंजीनियरिंग में एडमिशन

Published : Jan 18, 2025, 01:52 PM ISTUpdated : Jan 18, 2025, 01:53 PM IST
Top Engineering Entrance Exams Beyond JEE

सार

Top Engineering Entrance Exams Beyond JEE: JEE के अलावा भी कई इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम्स हैं जो बेहतरीन कॉलेज और इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। जानिए इन विकल्पों के बारे में।

Top Engineering Entrance Exams Beyond JEE: भारत में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए जेईई (JEE) सबसे प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी कई ऐसे एग्जाम्स हैं, जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शानदार अवसर प्रदान करते हैं? इन एग्जाम्स के जरिए आप अपनी पसंदीदा इंजीनियरिंग कॉलेज और कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जानिए कुछ ऐसे प्रमुख इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम्स के बारे में।

1. BITSAT (Birla Institute of Technology and Science Admission Test)

  • कॉलेज: BITS Pilani, BITS Goa, और BITS Hyderabad
  • कोर्स: इंजीनियरिंग, साइंसेस, और मैनेजमेंट के अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम
  • योग्यता: 10+2 में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ कम से कम 75% अंक
  • एग्जाम स्ट्रक्चर: 150 क्वेश्चन, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, अंग्रेजी प्रोफिशियंसी और लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित
  • एग्जाम का समय: 3 घंटे
  • एप्लीकेशन विंडो: जनवरी से मार्च तक, परीक्षा मई में आयोजित होती है

2. VITEEE (VIT Engineering Entrance Examination)

  • कॉलेज: VIT, जो चेन्नई, भोपल, और अमरावती में भी कैंपस रखता है
  • कोर्स: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, और सिविल इंजीनियरिंग
  • योग्यता: 10+2 में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 60% अंक
  • एग्जाम स्ट्रक्चर: 125 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी पर आधारित
  • एग्जाम का समय: 2.5 घंटे
  • एप्लीकेशन विंडो: नवंबर से मार्च तक, परीक्षा अप्रैल में आयोजित होती है

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया सरोज, जानिए रिंकू सिंह से कनेक्शन

3. Scaler NSET (Scaler National Scholarship and Entrance Test)

  • कॉलेज: Scaler School of Technology (SST), बेंगलुरू
  • कोर्स: कंप्यूटर साइंस (एआई और डेटा साइंस में विशेषता)
  • योग्यता: 10+2 में मैथ्स के साथ शिक्षा प्राप्त करना और मैथ्स में 60% से ऊपर अंक
  • एग्जाम स्ट्रक्चर: मैथ्स और लॉजिकल रीजनिंग के 2 सेक्शन, बिना MCQs के मैनुअल इनपुट के साथ
  • एग्जाम का समय: 2 घंटे
  • एप्लीकेशन विंडो: जनवरी से अगस्त तक, परीक्षा हर महीने आयोजित होती है

ये भी पढ़ें- IIT बाबा की JEE रैंक, जो 36 लाख का पैकेज और विदेशी नौकरी छोड़ बने साधु

4. SRMJEEE (SRM Joint Entrance Examination)

  • कॉलेज: SRM Institute of Science and Technology (कंपस: कट्टंकुलाथुर, रामापुरम, और वडापलानी)
  • कोर्स: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • योग्यता: 10+2 में फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री में कम से कम 50% अंक
  • एग्जाम स्ट्रक्चर: 125 क्वेश्चन, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी पर आधारित
  • एग्जाम का समय: 2.5 घंटे
  • एप्लीकेशन विंडो: अक्टूबर से मार्च तक, परीक्षा अप्रैल में आयोजित होती है

5. COMEDK UGET (Consortium of Medical, Engineering, and Dental Colleges of Karnataka Undergraduate Entrance Test)

  • कॉलेज: कर्नाटका के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे RV कॉलेज, BMS कॉलेज आदि
  • कोर्स: अंडरग्रैजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स
  • योग्यता: 10+2 में फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री या बायोटेक्नोलॉजी में कम से कम 45% अंक
  • एग्जाम स्ट्रक्चर: 180 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स पर आधारित
  • एग्जाम का समय: 3 घंटे
  • एप्लीकेशन विंडो: जनवरी से अप्रैल तक, परीक्षा मई में आयोजित होती है

6. MHT CET (Maharashtra Common Entrance Test)

  • कॉलेज: महाराष्ट्र के प्रमुख इंजीनियरिंग और कृषि कॉलेज जैसे VJTI, COEP आदि
  • कोर्स: इंजीनियरिंग, फार्मेसी, और कृषि प्रोग्राम्स
  • योग्यता: 10+2 में फिजिक्स, मैथ्स, और केमेस्ट्री या जीवविज्ञान के साथ कम से कम 50% अंक
  • एग्जाम स्ट्रक्चर: मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स/जीवविज्ञान पर आधारित
  • एग्जाम का समय: 3 घंटे
  • एप्लीकेशन विंडो: जनवरी से मार्च तक, परीक्षा मई में आयोजित होती है

हर एक एग्जाम का अपना अलग स्ट्रक्चर, योग्यता मापदंड और आवेदन प्रक्रिया होती है, जो छात्रों को अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से सही परीक्षा चुनने का मौका देती है। इसलिए, अगर आप इंजीनियरिंग में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो इन एग्जाम्स की जानकारी और अच्छी तैयारी के साथ आपके पास अवसरों की कोई कमी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- कमाल के हैं ये 3-6 महीने के सर्टिफिकेशन कोर्स, तुरंत मिलती है हाई सैलरी जॉब्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे