Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया सरोज, जानिए रिंकू सिंह से कनेक्शन

Hindi

कौन हैं प्रिया सरोज?

26 साल की प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर से BJP के बीपी सरोज को 35,000 वोटों से हराया। वह भारत की सबसे युवा सांसदों में शुमार हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया सरोज का एजुकेशन और करियर

प्रिया सरोज दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और अमिटी यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल की है। वह सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिता से प्रेरित होकर रखा राजनीति में कदम

सांसद प्रिया सरोज के पिता तुफानी सरोज तीन बार सांसद और केराकत के वर्तमान विधायक हैं। अपने पिता की प्रेरणा से ही प्रिया सरोज भी राजनीति में आईं।

Image credits: social media
Hindi

संसद की सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति की सदस्य

प्रिया सरोज संसद की सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति की सदस्य हैं। वंचित समुदायों के सशक्तिकरण पर काम कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

रिंकू सिंह से सगाई की अफवाहें

कोलकाता नाइट राइडर्स के अहम खिलाड़ी और IPL में पांच लगातार छक्के मारने के लिए मशहूर रिंकू सिंह के साथ प्रिया सरोज की सगाई की चर्चा है।

Image credits: social media
Hindi

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की चल रही बातचीत

हालांकि प्रिया सरोज के पिता ने साफ कर दिया है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह से प्रिया सरोज की शादी की बातचीत चल रही है लेकिन सगाई की खबरें झूठी हैं।

Image credits: social media
Hindi

युवा नेतृत्व का प्रतीक हैं सांसद प्रिया सरोज

परंपरागत राजनीतिक पृष्ठभूमि के बावजूद प्रिया सरोज एक प्रगतिशील नेता के रूप में उभरकर आईं। अपनी शिक्षा, राजनीतिक कद और युवाओं से जुड़ाव के कारण वे नई पीढ़ी की प्रेरणा हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया सरोज ने राजनीति में तेजी से बनाई पहचान

राजनीति में तेजी से पहचान बनाने वाली प्रिया सरोज कई युवाओं के लिए मिसाल हैं। रिंकू सिंह से जुड़ी अफवाहें सच हों या न हों, उनकी काबिलियत और योगदान उन्हें एक अलग पहचान देते हैं।

Image credits: Social Media

IIT बाबा की JEE रैंक, जो 36 लाख का पैकेज और विदेशी नौकरी छोड़ बने साधु

राजनीति ही नहीं अलका लांबा एजुकेशन में भी अव्वल, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

कितना तेज है आपका दिमाग! इन 7 IQ सवालों से चेक करें टैलेंट

UPSC क्रैक करने में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स सबसे आगे? चौंका देगा आंकड़ा