IIT बाबा की JEE रैंक, जो 36 लाख का पैकेज और विदेशी नौकरी छोड़ बने साधु
Education Jan 18 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह, IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र
IIT बाबा नाम से मशहूर अभय सिंह IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 2008-2012 बैच से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी.टेक किया। जानिए उनकी शिक्षा, करियर, इंजीनियर से बाबा क्यों बने।
Image credits: social media
Hindi
IIT बाबा अभय सिंह का शुरुआती जीवन
अभय हरियाणा में जन्मे और पले-बढ़े। ज्ञान की तलाश ने उन्हें संस्कृत पढ़ने और इसकी विशिष्टता समझने के लिए प्रेरित किया। उनके मन में सवाल था कि दिमाग कैसे काम करता है।
Image credits: social media
Hindi
IIT बाबा का करियर और आध्यात्मिक मोड़
अभय ने मास्टर इन डिजाइन (MDes) भी किया और फोटोग्राफर के रूप में काम किया। बाद में जीवन के अर्थ को समझने और दर्शन में रुचि लेने के कारण उनका रुझान आध्यात्म की ओर हुआ।
Image credits: social media
Hindi
IIT बाबा का IIT JEE रैंक और करियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय ने 2008 में JEE में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 731 हासिल की थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Image credits: social media
Hindi
JEE टॉपर्स की पहली पसंद होती है IIT बॉम्बे
बता दें कि IIT बॉम्बे JEE टॉपर्स की पहली पसंद होती है। 2024 में भी 100 में से 72 टॉपर्स ने इसे चुना।
Image credits: social media
Hindi
तीन साल कनाडा में किया काम, 36 लाख थी सालाना सैलरी
अभय ने तीन साल कनाडा में काम किया, जहां उनकी सैलरी ₹36 लाख सालाना थी। लेकिन बाद में उन्होंने यह करियर छोड़कर आध्यात्मिक जीवन अपनाने का फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
महाकुंभ 2025 में IIT बाबा
महाकुंभ हर 144 साल में होता है। इस साल यह ऐतिहासिक आयोजन प्रयागराज में हो रहा है, गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर देशभर के साधु-संत जुटे हैं। IIT बाबा अभय सिंह भी यहां पहुंचे थे।