
UGC NET 2024 exam postponed: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी-नेट परीक्षा 2024 को 16 जून से 18 जून के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। इस संबंध में यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश ने खुद जानकारी शेयर की है। यूजीसी अध्यक्ष ने एक्स के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के कारण यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख 18 जून कर दी गई है। इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी की जाएगी।
यूजीसी अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा
यूजीसी अध्यक्ष ने लिखा है- एनटीए और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून से 18 जून 2024 को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा। एनटीए जल्द ही इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा।
यूजीसी-नेट एग्जाम पैटर्न, टाइम
बता दें कि यूजीसी-नेट परीक्षा ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी और क्वेश्चन पेपर का माध्यम भाषा के पेपर को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में होगा। टेस्ट में दो पेपर होंगे, दोनों में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा और प्रत्येक पेपर की परीक्षा अवधि 3 घंटे होगी।
10 मई तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और/या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित की जाने वाली 16 जून की यूजीसी नेट परीक्षा का टकराव यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा के साथ होने के कारण इस संबंध में कई फीडबैक मिले थे। इसीलिए एनटीए ने इसके शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया। यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 20 अप्रैल से शुरू यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख् 10 मई है जबकि फीस पेमेंट की लास्ट डेट 11 मई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
4000 cr का दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट, जानिए मालिक कौन?
IIT JEE एडवांस के लिए नहीं कर पाये क्वालिफाई, जानिए कहां मिलेगा एडमिशन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi