UGC NET June 2024 Cancelled, अब क्या होगा NTA का अगला कदम, नेट एग्जाम की नई डेट कब?

शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी गई है। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। परीक्षा दोबारा होगी। यूजीसी नेट जून परीक्षा की नई तारीख जल्द ही एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर घोषित किए जाएंगे।

UGC NET June 2024 Cancelled, next step of NTA: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) का जून एडिशन रद्द कर दिया गया है। परीक्षा की अखंडता भंग करने की खबर के बाद शिक्षा मंत्रालय ने तुरंत एग्जाम रद्द करने की घोषणा कर दी और कहा कि दोबारा एग्जाम का आयोजन होगा। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को अब एक बार फिर से यूजीसी नेट री-एग्जाम डेट का इंतजार है। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा था कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी को अनदेखा नहीं किया जा सकता और परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि एग्जाम की नई डेट के बारे में अलग से जानकारी शेयर की जायेगी।

UGC NET June मामले की जांच करेगी सीबीआई

Latest Videos

यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम कैंसिल करने के साथ ही मंत्रालय ने मामले को आगे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है।

18 जून को आयोजित की गई थी यूजीसी नेट परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा मंगलवार, 18 जून को देश भर में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 11,21,225 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 9,08,580 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में उपस्थिति होने वाले कैंडिडेट का प्रतिशत 81% दर्ज किया गया था। जबकि इससे पहले दिसंबर में आयोजित यूजीसी नेट एग्जाम में उपस्थिति 73.6% दर्ज की गई थी। यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी डिग्री में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

यूजीसी नेट कैंसिल जून एग्जाम की नई तारीख कब?

नई यूजीसी नेट जून परीक्षा की तारीख समेत पूरी डिटेल जल्द ही एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर घोषित किए जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया

शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम यूजीसी-नेट को रद्द करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाद्रा और अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि "परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया होगा"। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करना “लाखों छात्रों की भावना की जीत है।” उन्होंने हिंदी में लिखा, "यह मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके कारण उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को कुचलने का घृणित प्रयास किया।"

 

ये भी पढ़ें

बिहार में 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती, 1 जुलाई से आवेदन, मंथली सैलरी 40 हजार

Vikas Divyakirti Tips: एंग्जाइटी और डिप्रेशन को कैसे भगाएं छात्र

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi