UGC NET June 2024 Cancelled, अब क्या होगा NTA का अगला कदम, नेट एग्जाम की नई डेट कब?

Published : Jun 20, 2024, 10:07 AM ISTUpdated : Jun 20, 2024, 10:23 AM IST
UGC NET exam 2024 next step of NTA

सार

शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी गई है। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। परीक्षा दोबारा होगी। यूजीसी नेट जून परीक्षा की नई तारीख जल्द ही एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर घोषित किए जाएंगे।

UGC NET June 2024 Cancelled, next step of NTA: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) का जून एडिशन रद्द कर दिया गया है। परीक्षा की अखंडता भंग करने की खबर के बाद शिक्षा मंत्रालय ने तुरंत एग्जाम रद्द करने की घोषणा कर दी और कहा कि दोबारा एग्जाम का आयोजन होगा। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को अब एक बार फिर से यूजीसी नेट री-एग्जाम डेट का इंतजार है। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा था कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी को अनदेखा नहीं किया जा सकता और परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि एग्जाम की नई डेट के बारे में अलग से जानकारी शेयर की जायेगी।

UGC NET June मामले की जांच करेगी सीबीआई

यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम कैंसिल करने के साथ ही मंत्रालय ने मामले को आगे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है।

18 जून को आयोजित की गई थी यूजीसी नेट परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा मंगलवार, 18 जून को देश भर में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 11,21,225 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 9,08,580 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में उपस्थिति होने वाले कैंडिडेट का प्रतिशत 81% दर्ज किया गया था। जबकि इससे पहले दिसंबर में आयोजित यूजीसी नेट एग्जाम में उपस्थिति 73.6% दर्ज की गई थी। यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी डिग्री में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

यूजीसी नेट कैंसिल जून एग्जाम की नई तारीख कब?

नई यूजीसी नेट जून परीक्षा की तारीख समेत पूरी डिटेल जल्द ही एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर घोषित किए जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया

शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम यूजीसी-नेट को रद्द करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाद्रा और अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि "परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया होगा"। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करना “लाखों छात्रों की भावना की जीत है।” उन्होंने हिंदी में लिखा, "यह मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके कारण उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को कुचलने का घृणित प्रयास किया।"

 

ये भी पढ़ें

बिहार में 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती, 1 जुलाई से आवेदन, मंथली सैलरी 40 हजार

Vikas Divyakirti Tips: एंग्जाइटी और डिप्रेशन को कैसे भगाएं छात्र

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल