UGC NET December 2023: आज रात 11:59 बजे तक आवेदन का मौका, जानें कब होगी परीक्षा?

Published : Oct 31, 2023, 02:34 PM IST
ugc net december 2023 last date to apply

सार

UGC NET December 2023: इच्छुक कैंडिडेट परीक्षा के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 

UGC NET December 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) दिसंबर 2023 परीक्षा की एक्स्टेंडेड एप्लीकेशन विंडो आज, 31 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। कैंडिडेट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क भुगतान करने की भी समय सीमा रात 11:59 बजे तक है। एनटीए के अनुसार मूल रूप से आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर थी जिसे उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करते हुए बढ़ा दिया गया है।

UGC NET December 2023: कब होगी यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम विषयवार परीक्षा तिथियों और शिफ्ट समय सहित डिटेल प्रोग्राम बाद में घोषित किया जाएगा।

UGC NET December 2023: सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप और एडमिट कार्ड कब

रिवाइज्ड प्रोग्राम के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 1 से 3 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप नवंबर के आखिरी सप्ताह में और एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने की संभावना है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

  • ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और अपना डिटेल सबमिट करें।
  • अब लॉगइन करें और फॉर्म भरें।
  • भुगतान करें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।
  • कंफर्मेशन पेज सुरक्षित रखें।

UGC NET December 2023: फीस

सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹1,150 है। सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के लिए यूजीसी नेट आवेदन शुल्क ₹600 है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए यह ₹325 है।

UGC NET December 2023: हेल्पलाइन नंबर

अधिक जानकारी के लिए, आवेदक एनटीए से फोन नंबर 011-40759000 /011 - 69227700 या ई-मेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जानिए फेसबुक से 6.5 करोड़ सैलरी पाने वाले शख्स को, इस वजह से छोड़ी जॉब

TRE Result 2023: बिहार शिक्षक परीक्षा के 20 अभ्यर्थियों पर 5 साल का प्रतिबंध, जानें क्या है कारण?

BSEB Bihar DElEd Admission 2023: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन deledbihar.com पर शुरू, इंपोर्टेंट डेट, डायरेक्ट लिंक यहां चेक करें

मॉडल से बनी IAS, यूपीएससी क्रैक करने के लिए छोड़ा मिस इंडिया का सपना

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं