UGC NET June 2024 आज बंद हो जायेगी करेक्शन विंडो, जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड

Published : May 23, 2024, 12:19 PM ISTUpdated : May 23, 2024, 12:20 PM IST
UGC NET June 2024 form correction last date

सार

UGC NET June 2024: एनटीए की ओर से आज यूजीसी नेट जून 2024 करेक्शन विंडो बंद कर दी जायेगी। यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट जिन्होंने अबतक अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव नहीं किया है वे समय रहते अपना फॉर्म एडिट कर लें।

UGC NET June 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट जून 2024) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो आज, 23 मई को राज 11.59 बजे बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उन्हें अपने फॉर्म में कुछ जरूरी बदलाव करने की आवश्यकता है वे अपना फॉर्म ugcnet.nta.ac.in पर दिए गए लिंक का उपयोग फॉर्म एडिट कर सकते हैं। करेक्शन विंडो क्लोज होने के बाद यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन 18 जून को होना है।

UGC NET June 2024 form correction notification

UGC NET June 2024 form correction link

दोबारा नहीं मिलेगा फॉर्म करेक्शन का मौका

एनटीए ने नोटिफिकेशन में साफ-साफ कहा गया है कि समय सीमा के बाद, किसी भी परिस्थिति में फॉर्म डिटेल में कोई सुधार करने का मौका नहीं दियाज जायेगा। साथ ही अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान संबंधित उम्मीदवार को ऑनलाइन करना होगा। कैंडिडेट को सलाह दी गई है कि चूंकि यह उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचने के लिए दी गई एक बार की सुविधा है, इसलिए उम्मीदवारों को सावधानीपूर्वक फॉर्म सुधार करने की जरूरत है।

UGC NET June 2024: फॉर्म में कर सकते हैं ये बदलाव

हेल्प लाइन नंबर

किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

83 विषयों के लिए ऑफलाइन परीक्षा जून में

यूजीसी नेट 83 विषयों के लिए ऑफलाइन परीक्षा 18 जून को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) पुरस्कार और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों मेंसहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन पाने के पात्र होते हैं।

ये भी पढ़ें

SSC MTS 2024 नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जल्द, जानिए आयु सीमा, योग्यता, फीस समेत जरूरी डिटेल

राजकुमारी पद्मजा की सुंदरता ऐसी की नहीं हटेगी नजर, देखें शाही अंदाज

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?