
UGC NET June Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 18 जून, 2024 को यूजीसी नेट जून परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जा चुका है। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि एग्जाम से एक दिन पहले अपना एडमिट कार्ड और जरूरी स्टेशनरी, डॉक्यूमेंट तैयार कर लें ताकि लास्ट मिनट की हड़बड़ी और गड़बड़ी से बच सकें। यूजीसी नेट एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए किसी तरह के तय ड्रेस कोड नहीं हैं लेकिन सलाह दी जाती है कि गर्मी को देखते हुए ढीले कॉटन के ड्रेस पहनें। अनावश्यक पॉकेट वाले ड्रेस, ज्वेलरी पहनने से बचें ताकि अनावश्यक चेकिंग का सामना न करना पड़ें।
UGC NET June Exam 2024: दो शिफ्ट में परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा 2024, 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन कुल 83 विषयों के लिए किया जा रहा है।
UGC NET June Exam 2024: एग्जाम सेंटर रिपोर्टिंग टाइम
यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जायें। क्योंकि एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले उन्हें तलाशी और रजिस्ट्रेशन जैसी फॉर्मलिटीज से गुजरना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में सबकुछ आसानी से हो सके इसके लिए कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पहुंचने के समय का ध्यान रखें।
UGC NET June Exam 2024: ले जाना न भूलें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, स्टेशनरी
UGC NET June Exam 2024: एग्जाम डे गाइडलाइन
ये भी पढ़ें
इंजीनियरिंग, मेडिसिन, MBA ग्रेजुएशन कोर्स का खर्चा कितना, सैलरी कितनी
भारत का नया लोकसभा अध्यक्ष कौन? कैसे होता है सेलेक्शन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi