Oldest Graduate: 88 साल की उम्र में इस महिला ने पूरा किया ग्रेजुएशन का सपना, 65 साल बाद मिली डिग्री

Published : Jun 05, 2025, 05:18 PM ISTUpdated : Jun 05, 2025, 06:40 PM IST
University of Maine Oldest Graduate Joan Alexander

सार

University of Maine Oldest Graduate: अमेरिका में 88 वर्षीय जोआन अलेक्जेंडर ने 65 साल बाद अपनी कॉलेज की डिग्री पूरी की। गर्भावस्था के कारण अधूरी रह गई शिक्षा, बेटी की कोशिशों से पूरी हुई। जानिए मेन विश्वविद्यालय की सबसे उम्रदराज ग्रेजुएट की कहानी।

University of Maine Oldest Graduate: कहते हैं कभी भी अपने सपनों को अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि वक्त भले ही लग जाए लेकिन मंजिल जरूर मिलती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अमेरिका की 88 साल की जोआन अलेक्जेंडर (Joan Alexander) ने, जिन्होंने 65 साल बाद अपना कॉलेज ग्रेजुएशन पूरा कर लिया। द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कभी प्रेग्नेंसी की वजह से जो डिग्री अधूरी रह गई थी, आज उसी डिग्री ने जोआन अलेक्जेंडर की जिंदगी को एक नया मकसद और सुकून दे दिया है।

1959 में प्रेग्नेंसी बनी थी रुकावट, अब मिली बीएस इन एजुकेशन डिग्री

जोआन 1950 के दशक में University of Maine की स्टूडेंट थीं। वो 1959 में ग्रेजुएट होने वाली थीं, लेकिन तभी वो मां बनने वाली थीं। उस दौर में गर्भवती होने की वजह से उन्हें कोर्स का जरूरी हिस्सा "स्टूडेंट टीचिंग" करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसकी वजह से उनकी डिग्री अधूरी रह गई।

बेटी ने उठाया कदम, यूनिवर्सिटी ने पूरी की अधूरी कहानी

हाल ही में उनकी बेटी ट्रेसी ने यूनिवर्सिटी से संपर्क किया और पूछा कि क्या अब कोई तरीका है जिससे उनकी मां को डिग्री मिल सके। इसके बाद यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन जस्टिन डिमेल (Justin Dimmel) ने जोआन के पुराने वर्क एक्सपीरियंस की जांच की।

एक प्रेस्कूल प्रोग्राम में फुल-टाइम टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी थीं जोआन

जोआन के पुराने वर्क एक्सपीरियंस की जांच में पता चला कि जोआन ने 1980-81 में एक प्रेस्कूल प्रोग्राम में फुल-टाइम टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बोलचाल, मोटर स्किल्स, रीडिंग और क्रिएटिव प्ले जैसी स्किल्स में सुधार दिलाने का काम किया था। यूनिवर्सिटी ने इसे 'स्टूडेंट टीचिंग' के बराबर माना और उन्हें Bachelor of Science in Education की डिग्री देने का फैसला किया।

यूनिवर्सिटी से मिली डिग्री, बेटी और नातिन ने संभाला मंच

11 मई को यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में जोआन को सम्मानित किया गया। हालांकि उम्र और सेहत के कारण वो खुद शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन उनकी बेटी ट्रेसी और नातिन इजाबेल ने उनकी जगह डिग्री ली। ट्रेसी ने कहा- मां का वहां मौजूद न होना अफसोसजनक था, लेकिन अपनी बेटी के साथ उस पल को जीना मेरे लिए बहुत भावुक अनुभव रहा।

डिग्री मिलने के बाद जोआन ने कहा- “अब लगता है दिल का खालीपन भर गया है”

जोआन ने कहा, “मेरे पति और चारों बेटियों ने कॉलेज डिग्री हासिल की और मुझे हमेशा लगता था कि मैं पीछे रह गई हूं। लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे दिल का जो खालीपन था, वो भर गया है। ये मेरे लिए closure और accomplishment का एहसास है।”

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?