
University of Maine Oldest Graduate: कहते हैं कभी भी अपने सपनों को अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि वक्त भले ही लग जाए लेकिन मंजिल जरूर मिलती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अमेरिका की 88 साल की जोआन अलेक्जेंडर (Joan Alexander) ने, जिन्होंने 65 साल बाद अपना कॉलेज ग्रेजुएशन पूरा कर लिया। द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कभी प्रेग्नेंसी की वजह से जो डिग्री अधूरी रह गई थी, आज उसी डिग्री ने जोआन अलेक्जेंडर की जिंदगी को एक नया मकसद और सुकून दे दिया है।
जोआन 1950 के दशक में University of Maine की स्टूडेंट थीं। वो 1959 में ग्रेजुएट होने वाली थीं, लेकिन तभी वो मां बनने वाली थीं। उस दौर में गर्भवती होने की वजह से उन्हें कोर्स का जरूरी हिस्सा "स्टूडेंट टीचिंग" करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसकी वजह से उनकी डिग्री अधूरी रह गई।
हाल ही में उनकी बेटी ट्रेसी ने यूनिवर्सिटी से संपर्क किया और पूछा कि क्या अब कोई तरीका है जिससे उनकी मां को डिग्री मिल सके। इसके बाद यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन जस्टिन डिमेल (Justin Dimmel) ने जोआन के पुराने वर्क एक्सपीरियंस की जांच की।
जोआन के पुराने वर्क एक्सपीरियंस की जांच में पता चला कि जोआन ने 1980-81 में एक प्रेस्कूल प्रोग्राम में फुल-टाइम टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बोलचाल, मोटर स्किल्स, रीडिंग और क्रिएटिव प्ले जैसी स्किल्स में सुधार दिलाने का काम किया था। यूनिवर्सिटी ने इसे 'स्टूडेंट टीचिंग' के बराबर माना और उन्हें Bachelor of Science in Education की डिग्री देने का फैसला किया।
11 मई को यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में जोआन को सम्मानित किया गया। हालांकि उम्र और सेहत के कारण वो खुद शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन उनकी बेटी ट्रेसी और नातिन इजाबेल ने उनकी जगह डिग्री ली। ट्रेसी ने कहा- मां का वहां मौजूद न होना अफसोसजनक था, लेकिन अपनी बेटी के साथ उस पल को जीना मेरे लिए बहुत भावुक अनुभव रहा।
जोआन ने कहा, “मेरे पति और चारों बेटियों ने कॉलेज डिग्री हासिल की और मुझे हमेशा लगता था कि मैं पीछे रह गई हूं। लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे दिल का जो खालीपन था, वो भर गया है। ये मेरे लिए closure और accomplishment का एहसास है।”