NEET UG Results 2024 Row: पहले गायब हुआ आयुषी का रिजल्ट, फटा OMR, अब 2 एप्लीकेशन नंबर आया सामने, जानें मामला

NEET UG Results 2024 Row: अब आयुषी पटेल ने एक नए वीडियो में दावा किया है कि उसके नीट रिजल्ट पर दर्ज एप्लीकेशन नंबर और उसके नीट एग्जाम एडमिट कार्ड पर दर्ज एप्लीकेशन नंबर अलग-अलग है। जानिए यूपी की आयुषी के नीट रिजल्ट को लेकर क्या है नया मामला।

NEET Result Controversy: नीट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद से ही एक-एक कर नई गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे बार-बार न चाहते हुए भी NTA संदेह के घेरे में आ जा रहा है। यूपी की आयुषी के नीट रिजल्ट का मामला भी उनमें से एक है, जिसने एनटीए की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि NEET रिजल्ट घोषित होने के बाद, उत्तर प्रदेश के लखनऊ की नीट कैंडिडेट आयुषी पटेल ने एक वीडियो पोस्ट कर मामले को सामने लाया। आयुषी ने वीडियो में कहा कि उन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 715 अंक प्राप्त करने चाहिए थे। लेकिन NEET परिणाम घोषित होने के बाद उसका प्रदर्शित नहीं हो रहा था। फिर उन्हें एक मैसेज मिला कि आपका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। आयुषी के अनुसार रिजल्ट की घोषणा के एक घंटे बाद, उसे एनटीए से एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि फटे और क्षतिग्रस्त ओएमआर के कारण उनका रिजल्ट तैयार नहीं किया जा सकता है। उसने कहा कि उसने उसी ईमेल पर एनटीए को जवाब दिया और अपने ओएमआर की फोटोकॉपी मांगी, जिसे सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड किया गया था। 24 घंटों के भीतर उसे फोटो भेज दी गई। वीडियो में ओएमआर शीट दिखाते हुए उन्होंने दावा किया कि यह एजेंसी द्वारा भेजा गया था, पटेल ने कहा कि ऐसा लगता है कि बारकोड "जानबूझकर" फाड़ा गया था। लेकिन उनकी ओएमआर प्रतिक्रियाएं स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं। आयुषी ने कहा कि जब हमने इसे मैन्युअली चेक किया, तो हमने पाया कि मेरा एनईईटी स्कोर 715 था, जिसकी गणना मैंने फाइनल आंसर की का उपयोग करके भी की थी। इसके बाद आयुषी ने हार मानने के बजाय इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की। वहीं मामले में एनटीए ने सोमवार को एक्स पोस्ट के जरिए आरोपों का खंडन किया है।

आयुषी पटेल के नीट रिजल्ट में दो एप्लीकेशन नंबर

Latest Videos

अब एक बार फिर आयुषी पटेल के मामले में नया मोड़ आया है। उन्होंने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके रिजल्ट में एडमिट कार्ड पर उल्लिखित एप्लीकेशन नंबर से अलग एक दूसरी एप्लीकेशन नंबर है। एबीपी लाइव के हवाले से आयुषी बताया कि मेरा परिणाम आवेदन संख्या '240411340741' के तहत उपलब्ध है, लेकिन एडमिट कार्ड में उल्लिखित मेरा एप्लीकेशन नंबर '240411840741' है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह मेरी ही मार्कशीट है। मैं हार नहीं मानूंगी और तबतक लड़ूंगी जबतक मुझे न्याय न मिल जाये। चेक करने पर आयुषी का दावा सही पाया गया।

आयुषी के रिजल्ट के मामले में पहले एनटीए की ओर से क्या कहा गया?

आयुषी पटेल ने इस साल NEET UG एग्जाम दिया था। आयुषी का आरोप है कि एनटीए ने यह कहकर उनका रिजल्ट जारी नहीं किया कि उनकी ओएमआर शीट फटी हुई है। आसंर की के अनुसार जब आयुषी ने अपने स्कोर की गणना की तो, उसने पाया कि उसे कुल 720 में से 715 मार्क्स मिलने चाहिए। आयुषी का रिजल्ट न जारी किये जाने पर आयुषी ने 4 जून को एनटीए को तीन कानूनी नोटिस और सात ईमेल भेजे, जिसमें ईमेल के माध्यम से ओएमआर शीट का अनुरोध किया गया। चौबीस घंटे बाद, ओएमआर शीट की फोटो भेजी गई आयुषी ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि उसके ओएमआर शीट के बार कोड को जानबुझ कर फाड़ा गया था। जबकि आंसरशीट के बबल्स क्लियरली दिखाई दे रहे थे।

 

 

मामले में एनटीए का जवाब

मामले में एनटीए ने आयुषी के दावों का खंडन किया और स्पष्ट किया कि कोई भी फटी हुई ओएमआर आंसरशीट आधिकारिक एनटीए आईडी के माध्यम से नहीं भेजी गई थी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुष्टि की कि ऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार ओएमआर शीट बरकरार है और आयुषी के मार्क्स भी सही हैं। साथ ही कहा कि उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड केवल वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहिए। लेकिन अब एनटीए की प्रतिक्रिया के बाद, आयुषी ने एक और सवाल किया है कि उनके रिजल्ट और उसके एडमिट कार्ड पर दर्ज एप्लीकेशन नंबर अलग-अलग कैसे है। बता दें कि एनटीए की परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाने वाली आयुषी की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच कल सुनवाई करेगी।

 

 

ये भी पढ़ें

NEET Result Controversy: रद्द होगा NEET रिजल्ट, दोबारा होगी परीक्षा? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला, फटे OMR पर NTA ने क्या कहा, जानिए

NEET 2024 की वो गलतियां, जिसपर मचा है बवाल...

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun