NEET रिजल्ट टॉपर लिस्ट जारी होते ही कैंडिडेट्स का माथा घूमा क्योंकि हर बार कि तरह नीट टॉपर्स लिस्ट में रैंक 1 लाने वाले 1, 2 या 3 कैंडिडेट नहीं इस बार टॉपर्स की संख्या 67 है।
Image credits: Getty
Hindi
एक ही सेंटर के 6 स्टूडेंट्स को रैंक 1
नीट रिजल्ट में एक ही सेंटर के 6 कैंडिडेट को रैंक 1 मिला। यानि उन्होंने पूरे 720 मार्क्स हासिल किये। जिसके बाद नीट रिजल्ट्स में गड़बड़ी की आशंका से कैंडिडेट्स का असंतोष बढ़ा।
Image credits: Getty
Hindi
नीट में दो छात्रों को मिले अल्टर मार्क्स
नीट रिजल्ट में एनटीए ने दो कैंडिडेट्स को अल्टर मार्क्स दिये हैं। जिसमें से एक को 718 और एक को 719 नंबर मिले। जबकि ऐसा होना असंभव है 715, या 716 या फिर 720 अंक ही मिल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने का मामला
फिजिक्स के एक क्वेश्चन के लिए 13373 चैलेंज मिलने के बाद एनटीए को दोनों ऑप्शन सही मानने पड़े और इसकी वजह से नीट में परीक्षा में 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिये गये।
Image credits: Getty
Hindi
यूपी की आयुषी का फटा हुआ ओएमआर कोड मामला
यूपी की आयुषी के फटे हुए ओएमआर कोड वाला वीडियो वायरल होने और कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद एनटीए का जो स्टेटमेंट आया उससे भी नीट रिजल्ट संदेह के घेरे में आ गया है।
Image credits: Getty
Hindi
नीट यूजी 2024 एग्जाम पेपर लीक
नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका वाले प्वाइंट्स नोटिस किये जाने के साथ 5 मई को आयोजित परीक्षा में क्वेश्चन पेपर लीक मामला भी उठाया जा रहा। हालांकि NTA ने पेपर लीक से इंकार किया है।
Image credits: Getty
Hindi
सप्रीम कोर्ट की पहली सुनवाई में कोर्ट का नीट रिजल्ट रद्द करने से इंकार
नीट रिजल्ट 2024 में गड़बड़ी मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। जिसमें 11 जून को हुई पहली सुनवाई में कोर्ट ने रिजल्ट रद्द करने, काउंसलिंग रोकने से इंकार किया है। NTA से जवाब मांगे हैं।