NEET रिजल्ट टॉपर लिस्ट जारी होते ही कैंडिडेट्स का माथा घूमा क्योंकि हर बार कि तरह नीट टॉपर्स लिस्ट में रैंक 1 लाने वाले 1, 2 या 3 कैंडिडेट नहीं इस बार टॉपर्स की संख्या 67 है।
नीट रिजल्ट में एक ही सेंटर के 6 कैंडिडेट को रैंक 1 मिला। यानि उन्होंने पूरे 720 मार्क्स हासिल किये। जिसके बाद नीट रिजल्ट्स में गड़बड़ी की आशंका से कैंडिडेट्स का असंतोष बढ़ा।
नीट रिजल्ट में एनटीए ने दो कैंडिडेट्स को अल्टर मार्क्स दिये हैं। जिसमें से एक को 718 और एक को 719 नंबर मिले। जबकि ऐसा होना असंभव है 715, या 716 या फिर 720 अंक ही मिल सकते हैं।
फिजिक्स के एक क्वेश्चन के लिए 13373 चैलेंज मिलने के बाद एनटीए को दोनों ऑप्शन सही मानने पड़े और इसकी वजह से नीट में परीक्षा में 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिये गये।
यूपी की आयुषी के फटे हुए ओएमआर कोड वाला वीडियो वायरल होने और कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद एनटीए का जो स्टेटमेंट आया उससे भी नीट रिजल्ट संदेह के घेरे में आ गया है।
नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका वाले प्वाइंट्स नोटिस किये जाने के साथ 5 मई को आयोजित परीक्षा में क्वेश्चन पेपर लीक मामला भी उठाया जा रहा। हालांकि NTA ने पेपर लीक से इंकार किया है।
नीट रिजल्ट 2024 में गड़बड़ी मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। जिसमें 11 जून को हुई पहली सुनवाई में कोर्ट ने रिजल्ट रद्द करने, काउंसलिंग रोकने से इंकार किया है। NTA से जवाब मांगे हैं।