Education

1 Cr के बंगले में रहते चिराग पासवान, पॉलिटिक्स ही नहीं यहां से भी कमाई

Image credits: ichiragpaswan instagram

चिराग पासवान बने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री

चिराग पासवान नई मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री (Chirag Paswan Minister of Food Processing Industries) बने हैं। उन्होंने बिहार, हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीता है।

Image credits: X

मंत्री पद पाकर पिता की राह पर चले चिराग पासवान

हाजीपुर सीट को चिराग के पिता रामविलास पासवान की पारंपरिक सीट रही थी। ऐसे में बेटे अपने पिता की विरासत को बखूबी संभाला है। मंत्री पद पाकर पिता की राह पर चल पड़े हैं।

Image credits: ichiragpaswan instagram

2.68 करोड़ की संपत्ति के मालिक मंत्री चिराग पासवान

लोकसभा चुनाव 2024 के समय दाखिल हलफनामे के अनुसार चिराग पासवान की कुल संपत्ति 2.68 करोड़ है। और उनपर किसी तरह की देनदारी नहीं है।

Image credits: ichiragpaswan instagram

14 लाख रुपये के सोने के गहने

चिराग पासवान के पास 42,000 रुपये नकद और करीब 77 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। वहीं करीब 35.91 लाख रुपये का शेयर्स इनवेस्टमेंट भी है। उनके पास 14 लाख रुपये के सोने के गहने हैं।

Image credits: ichiragpaswan instagram

35 लाख से ज्यादा कीमत की दो गाड़ियां

चिराग पासवान के पास दो महंगी गाड़ियां हैं। जिसमें से एक करीब 30 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर कार और दूसरी करीब 5 लाख रुपये की जिप्सी है।

Image credits: ichiragpaswan instagram

1 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला

चिराग पासवान के पास पटना के श्री कृष्णापुरी में एक आलीशान बंगला जिसकी कीमत 1 करोड़ 2 लाख है। शेयर इनवेस्टमेंट से चिराग मोटा पैसा कमाते हैं।

Image credits: ichiragpaswan instagram

छह कंपनियों के शेयर में लाखों के निवेश से कमाते हैं तगड़ा पैसा

चिराग पासवान ने जिन छह कंपनियों के शेयर में करीब 35.91 लाख रुपए का निवेश किया है, उसमें स्ट्रॉन्गपिलर प्राइवेट लिमिटेड, संकटमोचन मर्चेंटाइल प्राइवेट, एक्वाविनट्रेड प्राइवेट लिमिटेड

Image credits: ichiragpaswan instagram

इन कंपनियों के शेयर में इनवेस्टमेंट

सीएसपी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, डिवाइन डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड और प्रपयम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। जहां से इनकी तगड़ी कमाई होती है।

Image credits: X-Chirag Paswan

बीच में ड्रॉप कर दी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

चिराग पासवान ने 12वीं तक की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से पूरी की है। फिर उन्होंने इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग के लिए बीच में पढ़ाई छोड़ दी।

Image credits: ichiragpaswan instagram